रांची. राजधानी रांची में कोरोना (कोविड-19) से पीड़ित 44 वर्षीय एक शख्स की मौत हो गयी है. झारखंड में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कोरोना से पीड़ित मरीज का झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स (राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान) में इलाज चल रहा था. राज्य में फिलहाल कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या छह है, जिनका इलाज चल रहा है.
कई बीमारियों से पीड़ित था मरीज-सिविल सर्जन
रांची के सिविल सर्जन प्रभात कुमार के मुताबिक मरीज कई बीमारियों से पीड़ित था और वह कोरोना वायरस से संक्रमित भी था. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार झारखंड में वर्तमान में कोरोना के छह मरीज हैं. उनका इलाज चल रहा है. इस साल एक जनवरी से अब तक नौ मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं. झारखंड में इस साल कोरोना का पहला मामला 24 मई, 2025 को सामने आया था. मुंबई से झारखंड लौटे एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.पांच जून को कोरोना पॉजिटिव हुआ था मरीज
झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि झारखंड में कोविड-19 से संबंधित आज की मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर घबराएं नहीं. रिम्स में हुई मरीज की मृत्यु सेप्टिक सॉक की वजह से हुई है. 44 वर्षीय इस मरीज को दो जून को सीआइपी रांची से रिम्स रेफर किया गया था. मरीज के गले में भोजन फंस जाने की वजह से दिल का दौरा पड़ा और सांसें रुक गयी थीं. इसके बाद उसे सीपीआर दिया गया और इंट्यूबेट कर बचाने की कोशिश की गयी. फिर वेंटिलेटर सपोर्ट के लिए रिम्स लाया गया. यहां जांच में एस्पिरेशन निमोनिया की पुष्टि हुई. मरीज को एक्यूट रिस्पाइरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम के कारण ट्रॉमा सेंटर में वेंटीलेटर पर रखा गया. मरीज को कई अन्य प्रकार की बीमारियां भी पहले से थीं. पांच जून को भर्ती मरीजों की जांच में मरीज को कोरोना (covid-19) पॉजिटिव पाया गया. रिम्स चिकित्सकों के अनुसार मरीज की मृत्यु रिस्पाइरेटरी सेप्टिक शॉक की वजह से हुई है. इसमें मुख्यतः सर्कुलेटरी फेल्योर होता है न कि रिस्पाइरेटरी फेल्योर, जो कि आम तौर पर कोरोना मरीजों में मौत का कारण होता है.रिम्स ने आम लोगों से की अपील
रिम्स ने सभी नागरिकों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और केवल अधिकृत स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें. सावधानी बरतें, मास्क का प्रयोग करें. हाथ धोते रहें और भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचें. स्वस्थ रहें और सतर्क रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है