26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona Vaccine Update : झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर को कोरोना टीका लगाने की नहीं मिली मंजूरी, मोदी सरकार पर साधा निशाना

Corona Vaccine Update, Jharkhand News, Ranchi News : रांची : देशव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत झारखंड में भी वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गयी है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की उपस्थिति पर राजधानी रांची के सदर अस्पताल से राज्यव्यापी टीकाकरण की शुरुआत हुई. हालांकि, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री गुप्ता को टीका नहीं लगने का मलाल है. इस मामले में मंत्री ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Corona Vaccine Update, Jharkhand News, Ranchi News : रांची : देशव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत झारखंड में भी वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गयी है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की उपस्थिति पर राजधानी रांची के सदर अस्पताल से राज्यव्यापी टीकाकरण की शुरुआत हुई. हालांकि, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री गुप्ता को टीका नहीं लगने का मलाल है. इस मामले में मंत्री ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

स्वास्थ्य मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को कोरोना वॉरियर नहीं मानती है. कोरोना टीका लगाने के लिए उन्होंने पत्र एवं ईमेल के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्रालय से अनुमति मांगी थी. लेकिन, टीका लगाने संबंधी अनुमति नहीं मिली. इसके कारण ही उन्हें टीका नहीं मिला. कोरोना वैक्सीन नहीं लगने पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री गुप्ता को मलाल भी है.

बता दें कि पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री श्री गुप्ता ने स्वास्थ्य कर्मियों के संशय को दूर करने के मद्देनजर कोरोना का पहला टीका लेने की घोषणा की थी. लेकिन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से टीका लेने के लिए हरी झंडी नहीं मिली. इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री श्री गुप्ता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा मोदी सरकार झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को स्वास्थ्य विभाग का कर्मी नहीं मानती है. यही कारण है कि उन्हें टीका लेने के लिए हरी झंडी नहीं दी गयी.

Also Read: Corona Vaccination In Jharkhand LIVE : झारखंड के धनबाद में सफाईकर्मी कोरोना का पहला टीका नहीं लेने पर अड़ा, मनाने पर ली वैक्सीन

दूसरी ओर, रांची के सदर हॉस्पिटल में राज्यव्यापी कोरोना टीकाकरण की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होना सौभाग्य की बात है. कोरोना टीकाकरण के दौरान केंद्र सरकार की हर गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. सीएम श्री सोरेन ने कहा कि मुझे विश्वास है कि देश के वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत की बदौलत कोरोना संक्रमण से जल्द जंग जीतेंगे.

बता दें कि राजधानी रांची के 2 वैक्सीन सेंटर के तहत सदर हॉस्पिटल में महिला सफाई कर्मी मरियम गुड़िया और नामकुम के आरसीएच में सफाईकर्मी हरी महली को पहला टीका लगा है. इसके अलावा नामकुम के आरसीएच में कर्मियों के बाद सबसे पहले डॉ विकास कुमार गुप्ता ने कोरोना वैक्सीन लगाये. राज्य के सभी जिलों में 2-2 वैक्सीन सेंटर बनाया गया है. इस तरह से पूरे राज्य में 48 वैक्सीन सेंटर में वैक्सीनेशन की जा रही है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel