21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में मिले 55 नये कोरोना मरीज, 108 मरीज स्वास्थ्य, एक्टिव केस की संख्या 500 के करीब, जानें ताजा हालात

कोरोना के सबसे अधिक 17 मामले पूर्वी सिंहभूम में सामने आये. 12 स्वस्थ भी हुए. रांची में पांच नये संक्रमित मिले. वहीं चतरा, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, खूंटी, लोहरदगा, पाकुड़, सरायकेला, सिमडेगा और प सिंहभूम जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला. वहीं, राज्य का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से अधिक हो गया है. यहां 98.36 फीसदी रिकवरी रेट है. वहीं, राष्ट्रीय औसत 97.10 फीसदी है.

Jharkhand Coronavirus Update रांची : राज्य में मंगलवार को कोरोना के 55 नये संक्रमित मिले. जमशेदपुर में एक मरीज की मौत हो गयी. वहीं, 108 मरीज स्वस्थ हुए. राज्य में वर्तमान में 555 एक्टिव केस हैं. मंगलवार को 65,991 सैंपल की जांच हुई. इसमें कुल 65,936 सैंपल निगेटिव आये. राज्य में अब तक 10298110 सैंपल की जांच हो चुकी है. इसमें 346038 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. 5118 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गयी.

पूर्वी सिंहभूम में 17 मामले :

कोरोना के सबसे अधिक 17 मामले पूर्वी सिंहभूम में सामने आये. 12 स्वस्थ भी हुए. रांची में पांच नये संक्रमित मिले. वहीं चतरा, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, खूंटी, लोहरदगा, पाकुड़, सरायकेला, सिमडेगा और प सिंहभूम जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला. वहीं, राज्य का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से अधिक हो गया है. यहां 98.36 फीसदी रिकवरी रेट है. वहीं, राष्ट्रीय औसत 97.10 फीसदी है.

रेड्डीज लैब को देवघर में आरटीपीसीआर टेस्ट की अनुमति :

देवघर में रेड्डीज मेडिकेट लैब को आरटीपीसीआर टेस्ट की अनुमति दे दी गयी है. पिछले दिनों कंपनी के क्षेत्रीय निदेशक ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिख कर टेस्ट की अनुमति मांगी थी. एनएचएम के अभियान निदेशक ने क्षेत्रीय निदेशक को कुछ शर्त्तों के साथ अनुमति दे दी है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel