26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus In Jharkhand : कोरोना संक्रमित मरीज छूटा, तो इंसिडेंट कमांडर होंगे सस्पेंड- रांची डीसी

उपायुक्त ने कहा कि अभी से लेकर छठ पूजा तक विशेष सतर्कता बरतें. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर पर्याप्त मात्रा में मजिस्ट्रेट की तैनाती करें. उपायुक्त ने कहा कि त्योहार के दौरान दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों से आयेंगे.

Coronavirus In Jharkhand, रांची न्यूज : कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए एक ओर जहां रांची जिला प्रशासन कोविड-19 दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर और सख्ती बरतेगा, वहीं दूसरी ओर एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर विशेष सर्ततकता बरती जायेगी. इसे लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने जिला कोविड टास्क फोर्स की बैठक में कहा कि संक्रमित मरीज छूटा, तो इंसिडेंट कमांडर को सस्पेंड किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मोरहाबादी मैदान में रोज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आनेवाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगेगा. यहां सुबह 6-10 बजे तक लोग टीका ले सकेंगे.

रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने कोविड-19 जांच की समीक्षा करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर जांच के दौरान अगर कोई यात्री संक्रमित पाया जाता है तो वो किसी भी हाल में ट्रेसलेस नहीं होना चाहिए. संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि एंबुलेंस तैयार रखें और मरीज को स्कॉट करते हुए कोविड अस्पताल में भर्ती कराना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने सैंपल देने वाले यात्रियों के मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए हर जांच टीम में एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

Also Read: छत्तीसगढ़ से चोरी जेवरात में से कुछ हिस्सा गायब करने के आरोप में झारखंड के 3 पुलिसकर्मियों को जेल

उपायुक्त ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान पॉजिटिव पाया गया एक भी यात्री छूट जाता है तो इंसिडेंट कमांडर सस्पेंड होंगे. उन्होंने कहा कि तीनों शिफ्ट में इंसिडेंट कमांडर रेलवे स्टेशन पर रहें और पॉजिटिव पाये गये यात्री को स्कॉट कर कोविड अस्पताल में एडमिट करें. कोई भी मरीज होम आइसोलेशन में न रहे इसे सुनिश्चित करें. रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर जांच के दौरान उपायुक्त ने फोर्स की आवश्यकता होने पर वरीय पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया.

उपायुक्त ने कहा कि अभी से लेकर छठ पूजा तक विशेष सतर्कता बरतें. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर पर्याप्त मात्रा में मजिस्ट्रेट की तैनाती करें. उपायुक्त ने कहा कि त्योहार के दौरान दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों से आयेंगे. उन्होंने बिहार, महाराष्ट्र, नई दिल्ली आदि जगहों से आनेवाली ट्रेनों के दौरान पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर एसडीओ और एडीएम को आवश्यक निर्देश दिये.

Also Read: झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़, 6 साल बाद भी नहीं बन सकी स्कूलों की बिल्डिंग

उपायुक्त ने रांची जिले में पॉजिटिव पाये जानेवाले मरीजों की प्रतिदिन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कितने मरीज किस जगह से मिले, इसकी जानकारी रिपोर्ट में दें. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए उपायुक्त ने सदर अस्पताल और रिसालदार सीएचसी में व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली. सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल और रिसालदार सीएचसी दोनों फंक्शनल हैं. उपायुक्त ने कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित न हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी पाइपलाइन और प्वाइंट चेक कर लें.

रांची में कोविड-19 दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर इंफोर्समेंट टीम सख्ती बरतेगी. उपायुक्त छवि रंजन ने कोविड-19 दिशा निर्देशों के अनुपालन के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन प्रतिष्ठानों/दुकानों में दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है, तो उन पर कार्रवाई करें. बैठक के दौरान वैक्सीनेशन के सेकेंड डोज के लिए छूटे लोगों के लिए डोर टू डोर सर्वे कार्य की भी समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि शत प्रतिशत सर्वे का कार्य पूरा करें और निर्धारित फॉर्मेट में प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध करायें कि कितने लोगों को पर्ची बांटी गयी. डीडीसी विशाल सागर ने भी प्रखंडवार समीक्षा करते हुए संबंधित बीडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

Also Read: झारखंड बिलियर्ड्स स्नूकर चैंपियनशिप में जमेशदपुर के खिलाड़ियों का दबदबा, साहिबगंज में होगी दूसरी चैंपियनशिप

आने वाले दिनों में मोरहाबादी मैदान में रोज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आनेवाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. सुबह 6-10 बजे तक लोग कैंप में टीका ले पायेंगे. उपायुक्त ने इसकी तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. वर्चुअल बैठक में सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी, सिविल सर्जन, प्रखंड विकास विकास पदाधिकारी, इंसिडेंट कमांडर, एमओआईसीए एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी जुड़े थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel