23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus in Jharkhand: कोरोना से बचाव को गोमिया विधायक डॉ लंबोदर ने दिये 15 लाख

Coronavirus in Jharkhand: गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न होने वाली महामारी की रोकथाम व बचाव के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारियों को अपने विधायक फंड से पांच-पांच लाख (कुल 15 लाख) रुपये आवंटित किये हैं.

कसमार : गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न होने वाली महामारी की रोकथाम व बचाव के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारियों को अपने विधायक फंड से पांच-पांच लाख (कुल 15 लाख) रुपये आवंटित किये हैं.

डॉ लंबोदर नेबमंगलवार को इस आशय का पत्र उप विकास आयुक्त बोकारो लिखकर इस बाबत आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है. विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि जनहित में इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए. डॉ लंबोदर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए निरोधात्मक उपाय में प्रयुक्त होने वाली जीवन रक्षक दवाइयों, पीपीइ किट, मास्क, सेनेटाइजर, जीवाणुरोधी रसायन एवं उपकरण तथा एन्टी रैबिज आदि की उपलब्ध्ता सुनिश्चित करने के लिए तीनों प्रखंडों (कसमार, पेटरवार व गोमिया) के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को स्थानीय क्षेत्र विकास विधायक निधि (सामान्य) से उक्त राशि निर्गत एवं स्वीकृत करने की अनुशंसा की गयी है.

डॉ लंबोदर ने एक अन्य विज्ञप्ति जारी कर झारखंड में लागू लॉकडाउन का पालन करने की अपील क्षेत्र की जनता से की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के रूप में देश में बड़ी विपत्ति आई है. सभी के सहयोग से ही इससे निपटा जा सकता है. कुछ दिन लोग अपने घरों में ही रहें. बाहर जाकर इस बीमारी को अपने घर लाने का जोखिम न उठाएं. सावधानी, संयम, सजगता एवं शतर्कता से ही इससे बचा जा सकता है. उन्होंने कहा है कि सरकार एवं प्रशासन के निर्देशों का हर हाल में पालन करें.

कसमार प्रमुख ने दिये 25 हजार

इधर, कसमार प्रमुख विजय किशोर गौतम ने कोरोना से बचाव के लिए अस्पताल प्रबंध निधि से 25 हजार रुपये निर्गत किया है. इस बाबत प्रमुख ने मंगलवार को कसमार के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवाब को पत्र लिखकर बताया है कि उक्त राशि से कोरोना से बचाव के लिए निरोधात्मक, जीवनरक्षक दवाइयां, मास्क, सेनेटाइजर व अन्य किट की क्रय कर गरीब, लाचार व असहाय जरुरात्ममदों को उपलब्ध करायी जाए. बताया है कि इस संबंध में एचएमएस के सदस्य गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो से भी सहमति प्राप्त कर ली गयी है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel