लाइव अपडेट
झारखंड में कोरोना से 2 लोगों की मौत
झारखंड में संभवत: पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित 2 लोगों की मौत हुई है. रांची के 15 लोगों समेत कुल 40 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2426 हो गयी है, जबकि मृतकों की संख्या 15 पहुंच गयी है.
धनबाद में कोरोना से बचाव के लिए मनेगा स्वच्छता पखवाड़ा
धनबाद नगर निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जायेगा. 1-15 जुलाई तक निर्धारित स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान सभी नाला-नाली, बाजार, भीड़भाड़ वाले स्थलों पर सफाई, सैनिटाइजेशन, फॉगिंग की जायेगी. कोरोना वायरस से बचाव के लिए इस दौरान सभी लोगों को जागरूक भी किया जायेगा.
Tweet
साहिबगंज में शुरू हुआ डोर-टू-डोर सर्वे
साहिबगंज जिला में स्थित चैतीदुर्गा कंटेनमेंट जोन में मेडिकल टीम ने डोर-टू-डोर सर्वे कर स्क्रीनिंग का काम शुरू किया. लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है.
Tweet
राजमहल में चला विशेष अभियान
साहिबगंज जिला में कोरोना को हराने के लिए मास्क जांच तथा सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन पर राजमहल में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बिना मास्क, हेलमेट चलने वाले बाइक सवारों के चालान काटे जा रहे हैं. क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर ऑटो वालों के खिलाफ भी हो रही है कार्रवाई.
Tweet