लाइव अपडेट
झारखंड में 15 जून को कोरोना से एक की मौत, 30 लोग संक्रमित मिले
झारखंड में सोमवार (15 जून, 2020) को कोरोना से एक व्यक्त की मौत हो गयी, जबकि 30 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. सबसे ज्यादा 6 कोरोना पॉजिटिव खूंटी जिला में पाये गये हैं, जबकि चतरा में 5, रिम्स में 4, लोहरदगा में 3 और रांची में 2 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. इसके पहले दिन में गुमला के एक बुजुर्ग व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गयी.
लॉकडाउन से मुक्त हुए बोकारो जिला के दो गांव
बोकारो जिला के दो गांवों सुरही व अरगामो सहित तारानगर क्षेत्रों को लॉकडाउन से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है.
शादी-ब्याह के लिए पास जारी करने की मांग
गढ़वा जिला के रंका प्रखंड के भाकपा माले नेता मो अख्तर अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है कि झारखंड सीमा से बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा की सीमाएं जुड़ी हैं. इन राज्यों में शादी-विवाह जैसे आयोजन को प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. शादी-विवाह के लिए भी लोगों के पास नहीं बन रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 15 बारातियों को आने-जाने का पास निर्गत करने की अनुमति दें.
धनबाद में कंटेनमेंट व बफर जोन से बाहर निकले चार वार्ड के कई इलाके
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के बाद अन्य लोगों को संभावित संक्रमण से बचाव के लिए धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 17, 27, 24 एवं 42 के अंतर्गत जिन क्षेत्रों को कंटेनमेंट तथा बफर जोन के रूप में चिह्नित किया गया था, उन क्षेत्रों को इससे मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है.
कोडरमा में 18 जून से कोरोना पर ‘गहन जन स्वास्थ्य सर्वेक्षण’
झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोडरमा जिला में 18 जून से COVID19 से संबंधित ‘गहन जन स्वास्थ्य सर्वे’ शुरू होने जा रहा है. उपायुक्त ने इसकी तैयारियों का जायजा लिया और स्वास्थ्य समिति के सदस्यों को जरूरी निर्देश दिये. सर्वे के दौरान सहिया अपने गांव के प्रत्येक घर में जायेंगी और सर्वे करने के साथ-साथ फॉर्म ‘ए’ भरेंगी.
Tweet
लॉकडाउन के दौरान रांची के किसानों के लिए वरदान बना ई-नाम
कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लगे लॉकडाउन के दौरान रांची के किसानों के लिए ई-नाम वरदान साबित हुआ है. नगड़ी के दर्जनों किसानों के उत्पाद कई राज्यों तक पहुंचे, जिससे मुश्किल वक्त में उन्हें बड़ा सहारा मिला.
Tweet
फेस शील्ड लगाकर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के जवान
