लाइव अपडेट
राज्यपाल ने राजभवन कर्मचारियों के बीच किया आर्सेनिक एल्ब 30 का वितरण
रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राजभवन में सफाईकर्मियों एवं कर्मचारियों के बीच कोविड-19 से बचाव के लिये होमियोपैथिक दवा आर्सेनिक एल्ब-30 का वितरण किया. गौरतलब है कि कोरोना की रोकथाम हेतु केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार झारखंड सरकार के आयुष विभाग के आदेश पर द होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया,रांची द्वारा राजभवन में राज्यपाल को दवा उपलब्ध करायी गयी. एसोसिएशन द्वारा राजभवन में 500 परिवारों के लिए दवा उपलब्ध करायी गयी.
सोमवार को 27 नये कोरोना पॉजिटिव केस, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 405 हुई
रांची : सोमवार 25 मई को झारखंड के विभिन्न जिलों से 25 नये कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 403 हो गयी है. रांची जिले के सिल्ली से 10, लातेहार से 5, सिमडेगा से 3, गढ़वा और बोकारो से 2-2, जमशेदपुर, पलामू, खूंटी, रामगढ़ और गुमला से 1-1 हैं.
सिल्ली से 10, गढ़वा से 2 और रामगढ़ से 1 नये पॉजिटिव की पुष्टि, राज्य में कोरोना के मामले 392 हुए
सोमवार को 13 नये मामले सामने आने के बाद झारखंड में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 392 हो गयी है. सोमवार 25 मई को पाये गये कोरोना पॉजिटिव में सिल्ली से 10, गढ़वा से 2 और रामगढ़ से 1 हैं.
झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 378 पहुंची
झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रामगढ़ के दुलमी प्रखंड में एक व्यक्ति के इस वायरस से संक्रमित होने के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 378 हो गयी है.
रामगढ़ में फिर एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया
रांची से सटे रामगढ़ जिला में फिर एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. जिस व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, वह दुलमी प्रखंड का रहने वाला है. सोमवार को उसमें कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई.
कोरोना योद्धाओं का फूल बरसाकर किया स्वागत
रांची में कोरोना योद्धाओं का फूल बरसाकर लोगों ने किया स्वागत. बड़गांई बस्ती में फ्लैग मार्च करने निकली रांची पुलिस की टीम स्वागत से अभिभूत हुई.
उत्तर प्रदेश की सीमा से झारखंड आये 9,207 प्रवासी मजदूर
