रांची. रांची में जाम मुक्त बनाने और ट्रैफिक की सुगम व्यवस्था के लिये रांची नगर निगम की ओर से शहर में कुल 31 वाहन पड़ाव स्थलों की व्यवस्था की गयी है. वहीं तीन ऑटो रिक्शा स्टैंड (रातू रोड न्यू मार्केट के समीप, पुरुलिया रोड सदर अस्पताल के पास व अरगोड़ा मैदान के समीप) हैं. प्रशासक के निर्देशानुसार बाजार शाखा की गठित टीम द्वारा निगम के बंदोबस्त किये गये वाहन पड़ाव स्थलों और ऑटो रिक्शा पड़ाव स्थलों की जांच की गयी. साथ ही स्थलों पर निर्धारित दर ली जा रही है या नहीं, व्यवस्थित रूप से वाहन खड़ा किया जा रहा है या नहीं, पार्किंग की पर्ची इत्यादि की जांच की गयी. जांच के क्रम में टीम द्वारा आम जनता और ऑटो चालकों से अवैध वसूली से संबंधित जानकारी भी ली गयी. जांच टीम में सहायक प्रशासक निकेश कुमार, नगर प्रबंधक एवं बाजार शाखा के अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
वाहन पड़ाव स्थलों पर साइन बोर्ड लगाने का निर्देश
रांची नगर निगम की गठित टीम के द्वारा वाहन पड़ाव स्थलों एवं ऑटो रिक्शा पड़ाव स्थलों के संवेदकों को सख्त निर्देश दिया गया कि आम नागरिकों से निर्धारित दर से अधिक शुल्क न लें. अपने निर्धारित क्षेत्र के अधीन ही वसूली करें. मौके पर टीम द्वारा कहा गया कि उपरोक्त कृत्य करते हुए पाये जाने पर या किसी भी अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर संवेदक की अनुज्ञप्ति रद्द की जायेगी. नियमानुसार कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. इसके अलावा टीम द्वारा संवेदकों को सभी चिन्हित वाहन पड़ाव स्थलों पर साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया, जिस पर संबंधित संवेदक का नाम, मोबाइल नंबर तथा निर्धारित दर की जानकारी अंकित रहे.कर सकते हैं शिकायत
निर्धारित वाहन पड़ाव स्थल के संवेदक द्वारा यदि ज्यादा शुल्क वसूला जाता है या मनमानी की जाती है, तो आम नागरिक तत्काल निगम के कंट्रोल रूम 18005701235 पर शिकायत कर सकते हैं. जिसके पश्चात संवेदक पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. वाहन पड़ाव दरप्रथम 10 मिनट – निःशुल्क
10 मिनट से 3 घंटे तक दोपहिया वाहन के लिए 10 रुपये और चार पहिया वाहन के लिए 30 रुपये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है