रांची. रांची विवि में मंगलवार को कॉमर्स फैकल्टी के शोध प्रस्ताव पर निर्णय लेने के लिए पीजी रिसर्च काउंसिल की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने की. कुलपति के कार्यालय कक्ष सभागार में बैठक हुई. इसमें पीएचडी के कुल 54 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी, जबकि डि.लिट के तीन प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं दी गयी. इसे फिलहाल लंबित रखा गया है.
समीक्षा के बाद ही आगे की कार्रवाई
होगी
बताया जाता है कि विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय चट्टोराज के अधीन तीन डि लिट रहने के कारण काउंसिल ने फिलहाल इसकी स्वीकृति नहीं दी. काउंसिल अब समीक्षा के बाद ही आगे की कार्रवाई करेगी. बैठक में रजिस्ट्रार डॉ गुरु चरण साहू, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ प्रीतम कुमार, कॉमर्स डीन डॉ अमर कुमार चौधरी सहित कॉमर्स के छह वरीय शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है