22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona हर साल नये रूप में आयेगा, हमारे बीच ही रह जाएगा, सर्दी खांसी बुखार की तरह : एक्सपर्ट

कोरोना के मामले भले ही एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. एक्सपर्ट की मानें तो कोरोना अब समाप्ति की ओर है. कोरोना का नया वैरिएंट ज्यादा प्रभावी नहीं है. हालांकि, यह भी बताया गया कि अब कोरोना हमारे बीच ही रह जाएगा.

Corona Update: झारखंड में कोरोना के मामले भले ही तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत नहीं आ रही है. क्योंकि, कोरोना का नया वैरिएंट XBB.1.16 ज्यादा प्रभावी नहीं है. यह ओमिक्रोन का ही सब वैरिएंट है. रिम्स के डॉक्टर विद्यापति ने बताया कि कोरोना अब एंडेमिक स्टेज (समाप्ति की ओर) में पहुंच गया है.

वायरस हर साल नये रूप में आयेगा

डॉक्टर विद्यापति ने कहा कि यह कोरोना वायरस हर साल नये रूप में आयेगा, लेकिन उतना प्रभावी नहीं रहेगा. सर्दी-खांसी और बुखार की तरह रह जायेगा. वायरस जब कमजोर हो जाता है, तो व्यक्ति का इम्यून सिस्टम मजबूत हो जाता है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. सिर्फ सतर्क रहने की जरूरत है.

हमारे बीच रहेगा कोरोना

रिम्स में कार्यरत क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ प्रदीप भट्टाचार्या ने भी कहा कि कोरोना अब समाप्ति की ओर है. इसका प्रभाव अब कम हो गया है. अब यह सर्दी-खांसी, बुखार, मलेरिया और स्वाइन फ्लू की तरह हमारे बीच रहेगा.

Also Read: Jharkhand Corona Update: झारखंड में कोरोना के 26 नए मामले, कुल एक्टिव केस की संख्या 150 पार
लापरवाही अब भी नहीं बरतनी है

एक्सपर्ट के मुताबिक कोरोना का नया वैरिएंट ज्यादा प्रभावी नहीं है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं हम कोरोना को लेकर लापरवाह हो जाएं. हमें अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है. कोरोना के गाइडलाइंस का पालन कर हम आसानी से इसके प्रभाव से बच सकते हैं.

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए झारखंड में स्वास्थ्य विभाग काफी अलर्ट है. कोविड-19 की तैयारियों को लेकर हाल ही में रांची के सदर अस्पताल में मॉक ड्रील किया गया. मरीजों के लिए अस्पताल में अलग बेड की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा भी कई तरह के इंतजाम किए गए हैं, ताकि स्थिति बिगड़े नहीं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भी की समीक्षा बैठक

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel