रांची (संवाददाता). भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) अपने सभी जन संघटनों के साथ 24 मार्च को झारखंड विधानसभा घेराव करेगी. विधानसभा घेराव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. इससे पहले पुराना विधानसभा के समक्ष (शहीद मैदान) से दिन से 12:00 बजे जुलूस निकाला जायेगा. शुक्रवार को भाकपा राज्य कार्यालय रांची में पत्रकारों से भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पीके पांडे, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य जैनेंद्र कुमार भंते, जिला सचिव अजय कुमार सिंह, युवा नेता संतोष कुमार रजक ने कहा कि झारखंड की पूर्व की रघुवर सरकार ने एक साजिश के तहत झारखंड विधानसभा में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर और जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा नहीं लगायी. नेताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया. वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पांच साल पहले अपने चुनावी वादे में कहा था कि उनकी सरकार बनी तो भूमि बैंक को रद्द होगा, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा, विस्थापन आयोग का गठन होगा, स्थानीय नियोजन नीति बनेगी. लेकिन पांच साल सरकार चलाने के बाद भी जनता से किये गये वादे को पूरा नहीं किया, इसीलिए भाकपा पार्टी ने राज्य में विस्थापन आयोग का गठन करने, विस्थापन नीति व स्थानीय नीति बनाने, झारखंड आंदोलनकारी को सम्मान राशि देने, 60 वर्ष उम्र के किसानों के ₹10000 मासिक पेंशन देने, असंगठित मजदूरों को 26000 रुपये न्यूनतम मजदूर निर्धारित करने, अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन करने आदि मांगों के समर्थन में झारखंड विधानसभा के घेराव का निर्णय लिया है. राज्य से सभी जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है