24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांटाटोली फ्लाईओवर के गार्डवॉल में नजर आ रही दरार, जुडको ने दावे को नकारते हुए कहा…

Kantatoli Flyover: राजधानी रांची के नवनिर्मित कांटाटोली फ्लाईओवर की सुरक्षा सवालों के घेरे में है. फ्लाईओवर के गार्डवॉल में दरार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस मामले में नगर विकास सचिव ने एक्शन लेते हुए जुडको को फ्लाईओवर का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. जुडको का कहना है कि यह दरार नहीं एक्सपेंशन व कंस्ट्रक्शन ज्वाइंट है, फ्लाईओवर पूरी तरह सुरक्षित है.

Kantatoli Flyover: राजधानी रांची का नवनिर्मित कांटाटोली फ्लाईओवर एक बार फिर चर्चा में है. इस नये फ्लाईओवर के उद्घघाटन को अभी एक साल भी नहीं हुए हैं और इसके गार्डवॉल में दरार दिख रही है. जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश से फ्लाईओवर की दरार साफ नजर आने लगी है. रविवार को फ्लाईओवर में आयी दरार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. इसके बाद नगर विकास सचिव सुनील कुमार के निर्देश पर जुडको की टीम फ्लाईओवर का निरीक्षण करने पहुंची.

जुडको का दावा दरार नहीं, एक्सपेंशन व कंस्ट्रक्शन ज्वाइंट है

बता दें कि सचिव को दी गयी रिपोर्ट में जुडको ने बताया है कि फ्लाईओवर पूरी तरह से सुरक्षित और मजबूत स्थिति में है. रिपोर्ट में लिखा गया है कि सेगमेंट गर्डर प्रणाली से बने फ्लाईओवर में बीम या गर्डर पर ज्वाइंट एक्सपेंशन और वॉल पर कंस्ट्रक्शन एक्सपेंशन के लिए जगह रखी गयी है. एक्सपेंशन व कंस्ट्रक्शन ज्वाइंट के बीच की खाली जगह पर थर्मोकोल की फिलिंग की जाती है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जुडको ने कहा कि यह थर्मोकोल जोड़ों को सिकुड़ने और फैलने में सहायता करता है, जिससे फ्लाईओवर पर दरारों को बनने से रोका जा सकता है. ज्वाइंट में डाला गया थर्मोकोल बारिश के कारण बाहर निकल गया है, जिससे वहां दरार दिख रही है. इसके पर सचिव ने एक्सपेंशन के लिए छोड़ी गयी सभी दरारों को भरने का निर्देश दिया.

फ्लाईओवर की सुरक्षा पर उठे सवाल

बता दें कि कांटाटोली फ्लाईओवर पर पिछले 7-8 महीनों से गाड़ियां चल रही हैं. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था. इसे बनाने का उद्देश्य राजधानी वासियों को घंटों लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाना था. फ्लाईओवर में दिख रही दरार लोगों के बीच चिंता का विषय का बन चुका है. क्योंकि इससे फ्लाईओवर की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, जुडको की ओर से कहा गया है कि फ्लाईओवर के ज्वाइंट में डाला गया थर्मोकोल बाहर निकल जाने से दरार दिख रही है. मालूम हो कि जुडको (JUIDCO) झारखंड सरकार की एक कंपनी है, जो शहरी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए काम करती है.

इसे भी पढ़ें

 23 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, अपने शहर का रेट यहां चेक करें

रांची में महज कुछ देर की बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, बरसात की बूंदों में डूबा दिखा शहर

मानसून की बारिश से बदला मौसम, तापमान बढ़ा, लेकिन हो रहा ठंड का अहसास, जानें कहां हुई सबसे ज्यादा वर्षा

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel