प्रतिनिधि, डकरा.
डकरा गायत्री मंदिर चौक स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स से दो अपराधियों ने मिलकर शुक्रवार दोपहर दो बजे दुकानदार को झांसा देकर लगभग दस लाख रुपये के सोने की बाली का डब्बा लेकर फरार हो गये. घटना के समय दुकानदार प्रदीप कुमार सोनी का नाबालिग पुत्र मोहित कुमार सोनी दुकान पर था. जिसे अपराधी ने सुनियोजित तरीके से झांसे में लेकर घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार प्रतिदिन दोपहर के समय प्रदीप जब खाना खाने घर जाता है, तब उसका पुत्र एक घंटे दुकान पर बैठता है. अपराधी पिछले कई दिनों से पिता-पुत्र के रूटीन का रेकी कर घटना को अंजाम दिया है. दुकान में जिस तरह के डब्बे में बाली रखा हुआ था, वैसा ही डब्बा अपराधी अपने जेब में रखे हुए थे. उन्होंने खरीदारी का दिखावा कर दुकानदार की नजर से बचकर उसे बदल दिया और भाग गये. बाहर एक अपराधी मोटरसाइकिल इनफिल्ड राॅयल हंटर स्टार्ट कर खड़ा था. जिस पर बैठ कर दोनों महाप्रबंधक कार्यालय के रास्ते फरार हो गये. जानकारी मिलने पर खलारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो ने लक्ष्मी ज्वेलर्स सहित आसपास के कई दुकानों का सीसीटीवी फुटेज को देखा. जिसमें अपराधी के हर गतिविधि रिकॉर्ड हुआ है. इंस्पेक्टर ने बताया कि पिपरवार, बालुमाथ, चंदवा क्षेत्र में पुलिस सहित अन्य लोगों को सीसीटीवी फुटेज भेजकर जानकारी दी गयी है. मोटरसाइकिल चालक के शरीर पर सफेद दाग है.अपराधी दुकान से दो बार खरीद चुके थे बाली :
घटना को अंजाम देनेवाले अपराधी पिछले एक महीने से लक्ष्मी ज्वेलर्स की रेकी कर रहे थे. अपराधियों को पता था कि दोपहर के समय दुकानदार का पुत्र दुकान में बैठता है. इस दौरान वह गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के नाम पर दो बार छह-सात हजार रुपये देकर सोने की बाली चुके थे. उनको अच्छी तरह से पता था कि दुकानदार किस तरह के डब्बे में बाली को रखता है. ठीक वैसा ही डब्बा अपनी जेब में लेकर वे आया थे.खरीदार बनकर दुकान आया था अपराधी
सही समय का चुनाव कर दिया घटना काे अंजामबाइक स्टार्ट कर खड़ा था अपराधी का सहयोगी
11 डकरा 01, डकरा स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स11 डकरा 02, दुकान पर मोहित.
11 डकरा 03, बाली का डब्बा लेकर भागा आरोपी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है