27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : राजधानी में दो महिला और एक पुरुष से चेन छीनकर अपराधी फरार

लालपुर थाना में दो और कोतवाली थाना में एक केस दर्ज

वरीय संवाददाता, रांची. राजधानी के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बाइकर्स गैंग से जुड़े अपराधियों ने दो महिला और एक पुरुष के गले से सोने की चेन छीन ली और भाग निकले. मामले में घटना के शिकार दो लोगों ने लालपुर थाना और एक ने कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है. दर्ज केस के आधार पर पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है, ताकि आरोपियों के बारे में सुराग मिल सके. पाकुड़ जिला के बैंक कॉलोनी निवासी प्रवीण कुमार ने लालपुर थाना में केस दर्ज कराया है. इन्होंने बताया है कि एक मई को दिन के 2.05 बजे वह आलोकापुरी कॉम्प्लेक्स के पास थे. इसी दौरान एक पल्सर बाइक सवार दो अपराधी आये और उनके गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गये. चेन छिनतई की दूसरी घटना को लेकर एक सहायक शिक्षिका ने लालपुर थाना में केस दर्ज कराया है. इन्होंने पुलिस को बताया है कि घटना एक मई को दिन 2.05 बजे की है. वह संत अन्ना स्कूल में कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य कर रही है. वह स्कूल से 2.05 बजे निकली और जीएन गौरी टावर के पास पहुंची, तब बाइक सवार दो युवक उसके पास पहुंचे और गले से चेन छीनकर संत अन्ना स्कूल की ओर भाग निकले. पुलिस को आशंका है कि इन दोनों घटनाओं को अंजाम एक ही गिरोह ने दिया है. मंदिर से पूजा कर लौट रही थी, तभी चेन छीनकर भाग निकले : तीसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कार्ट सराय रोड बाइ लेन निवासी 58 वर्षीय महिला के साथ घटी है. महिला 30 अप्रैल को जब अपने घर के समीप स्थित मंदिर से पूजा कर लौट रही थी, तब बाइक पर सवार अपराधी आये और महिला के गले से चेन छीनकर भाग निकले. महिला के अनुसार चेन की वजन करीब 20 ग्राम थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel