22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराधी संदीप थापा और बिट्टू सिंह गिरफ्तार, जेल भेजे गये

रातू रोड इलाके में कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर अपराधी संदीप थापा और बिट्टू सिंह उर्फ आदित्य सिंह को बुधवार को हिरासत में लिया गया था.

रांची. रातू रोड इलाके में कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर अपराधी संदीप थापा और बिट्टू सिंह उर्फ आदित्य सिंह को बुधवार को हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के बाद गुरुवार को उन्हें जेल भेज दिया गया. उनके पास से दो राइफल, एक करोड़ रुपये की लग्जरी कार सहित दो कार जब्त की गयी हैं. सुखदेवनगर पुलिस ने गुरुवार को दोनों को जेल भेजा. बिट्टू सिंह की एक्सयूवी में अध्यक्ष झारखंड प्रगतिशील मजदूर यूनियन (अध्यक्ष जेपीएमयू) का बोर्ड लगा हुआ था. संदीप प्रधान उर्फ संदीप थापा हत्या, रंगदारी, हत्या के प्रयास, डकैती जैसे लगभग 30 मामलों में आरोपी है, जबकि बिट्टू सिंह उर्फ आदित्य सिंह नौ मामलों में आरोपी है. दोनों ने मिलकर कई घटनाओं को अंजाम दिया है. संदीप थापा रातू के सिमलिया और बिट्टू सिंह रातू के अंजली विहार का रहनेवाला है. वो रांची पुलिस के रिकॉर्ड में बड़े भू-माफिया के रूप में चिन्हित हैं. उनके पास से जो दो राइफल बरामद हुए हैं, जो उनके बॉडीगार्ड के हैं. दोनों राइफल के लाइसेंस जम्मू-कश्मीर के हैं. बिट्टू मिश्रा नहीं, बिट्टू सिंह की हुई गिरफ्तारी : पुलिस ने बिट्टू सिंह उर्फ आदित्य सिंह को गिरफ्तार किया है. गुरुवार के अखबार में बिट्टू सिंह की जगह बिट्टू मिश्रा छप गया था. बिट्टू मिश्रा किशोरगंज का रहने वाला है, जबकि बिट्टू सिंह रातू का रहने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel