रांची.राज्य के पांच जिलों रांची, गुमला, लातेहार, खूंटी और चतरा के सदर अस्पतालों में 10-10 बेड की आइसीयू (क्रिटिकल केयर) तैयार हो गयी है. इससे अब इन पांचों जिलों के सदर अस्पतालों में भी गंभीर मरीजों का इलाज हो सकेगा. इनमें आइसीयू का सेटअप तैयार करने और चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण की खातिर कोल इंडिया ने फंड दिया है. इसके लिए रिम्स को नोडल सेंटर बनाया गया है. रिम्स इन अस्पतालों में संचालित होनेवाली आइसीयू की मॉनिटरिंग करेगा. जल्द ही राज्य के विभिन्न जिलों में सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी तक में ऐसी ही 39 आइसीयू शुरू करने की योजना है.
डॉक्टर,नर्स और तकनीशियनों को मिली ट्रेनिंग
रिम्स के क्रिटिकल केयर विभाग ने पांचों जिलों के डॉक्टरों, नर्सों और तकनीशियनों को प्रशिक्षण दिया. यह प्रशिक्षण झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से आये विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दिया. पांच दिन के प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हो गया. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज, निदेशक डॉ राजकुमार और क्रिटिकल केयर के विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार भट्टाचार्य शामिल हुए. डॉ भट्टाचार्य ने बताया कि प्रशिक्षण में बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस), एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट (एसीएलएस), वेंटिलेटर प्रबंधन, ट्रॉमा हैंडलिंग, पैलिएटिव केयर और मनोरोग जैसी आपात स्थिति से निबटने की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के बाद सभी को प्रमाण पत्र भी जारी किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है