वरीय संवाददाता, रांची. नक्सलियों के खिलाफ पश्चिम सिंहभूम के छोटानागरा और जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में जारी विशेष संयुक्त अभियान के दौरान 15 मई की शाम 05.30 बजे तेज बारिश के साथ अचानक वज्रपात हो गया. वज्रपात की चपेट में आने से सीआरपीएफ 26 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी एम प्रोबो सिंह, सहायक समादेष्टा सुबीर कुमार मंडल, जिला बल के एएसआइ सुरेश भगत और एएसआइ चंदलाल हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के क्रम में सीआरपीएफ 26 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी एम प्रोबो सिंह शहीद हो गये. जबकि सहायक समादेष्टा सुबीर कुमार मंडल, एएसआइ सुरेश भगत और एएसआइ चंदलाल हांसदा की स्थिति गंभीर है. तीनों सेल अस्पताल किरीबुरू और टाटा मेन अपस्ताल, नोवामुंडी में इलाजरत हैं. पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय रांची और सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर रांची के सहयोग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से उक्त जख्मी पदाधिकारी को इलाज के लिए रांची के राज अस्पताल लाया जा रहा था. झारखंड पुलिस और अभियान में शामिल सभी संयुक्त बलों ने शहीद एम प्रोबो सिंह को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है