26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Govt News : मुख्य सचिव ने कहा- बारिश के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए किये जायें जरूरी इंतजाम

मुख्य सचिव अलका तिवारी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां समय पर पूरी करने का निर्देश दिया है. 15 अगस्त को रांची के मोरहाबादी मैदान और दुमका पुलिस लाइन में होनेवाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने बारिश के मौसम को देखने हुए आवश्यक व्यवस्था करने के सुझाव दिये.

रांची. मुख्य सचिव अलका तिवारी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां समय पर पूरी करने का निर्देश दिया है. 15 अगस्त को रांची के मोरहाबादी मैदान और दुमका पुलिस लाइन में होनेवाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने बारिश के मौसम को देखने हुए आवश्यक व्यवस्था करने के सुझाव दिये. अधिकारियों को समारोह के दौरान प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी.

मंच की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान रखा जाये

मुख्य सचिव ने रांची के मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पूर्व के मंच के आकार का अस्थायी मंच तैयार करने का निर्देश दिया. कहा कि मंच की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान रखा जाये. उन्होंने मोरहाबादी मैदान में समारोह के प्रसारण के लिए लगी एलइडी स्क्रीन पर तस्वीरों का स्पष्ट होना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने आमंत्रण पत्रों की छपाई, वितरण, स्वतंत्रता सेनानियों व अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई, माल्यार्पण, समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था, मुख्य समारोह स्थल तक अतिथियों को लाने-ले जाने, चिकित्सा, पेयजल एवं अस्थायी शौचालय की व्यवस्था, समारोह स्थल के सभी पहुंच पथ की मरम्मत और रंग-रोगन, समारोह स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.

समारोह के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था का दिया निर्देश

मुख्य सचिव ने समारोह के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था और मीडिया के लिए इनक्लोजर निर्माण का भी निर्देश दिया. ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के जिम्मे दी गयी. उन्होंने विधि व्यवस्था, अग्निशमन और यातायात, पार्किंग को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया. समारोह के दौरान आकर्षण का केंद्र रहने वाले परेड के रिहर्सल को समन्वय के साथ समय पर पूर्ण करने को कहा. मुख्य सचिव को बताया गया कि मुख्य समारोह में सीआरपीएफ, जैप, आइआरबी, जिला पुलिस, फायर बिग्रेड, होम गार्ड व एनसीसी के पुरुष व महिला बटालियन शामिल होंगे. इसी तरह उन्होंने जिलों में होनेवाले कार्यक्रमों के लिए भी पूर्व की तरह व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel