26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Birsa Zoological Garden: बिरसा जैविक उद्यान में आया क्यूट मेहमान, जू में चहलकदमी कर रहा नन्हा हिप्पो

Birsa Zoological Garden: ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान में नया मेहमान आया है. हिप्पो लिली ने दो जुलाई को एक क्यूट बच्चे को जन्म दिया है. बच्चा मां के साथ जू में चहलकदमी करता दिख रहा है. जल्द ही जैविक उद्यान आने वाले पर्यटक भी नन्हे हिप्पो का दीदार कर सकेंगे.

Birsa Zoological Garden: ओरमांझी के चकला स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान में एक नया और क्यूट मेहमान आया है. उद्यान की हिप्पो लिली ने दो जुलाई को एक बच्चे को जन्म दिया है. बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है. इससे पहले लिली ने तीन अक्टूबर 2016 को विजयदशमी के दिन अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था.

हिप्पो का बर्थडे सेलिब्रेशन

बता दें कि लिली के पहले बच्चे के एक साल के होने पर तत्कालीन निर्देशक एके पात्रा के नेतृत्व में उद्यान परिसर में एक भव्य समारोह आयोजित कर उसका जन्मदिन मनाया गया था. उस दिन उसका नामकरण भी किया गया था. उद्यान प्रबंधन ने उसका नाम विजय रखा था. इसके दो साल बाद लिली ने दिसंबर 2018 में दूसरे, 14 अगस्त 2020 को तीसरे और 11 मई 2023 को चौथे बच्चे को जन्म दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2008 में मैसूर से लाये गये थे दो हिप्पो

मालूम हो कि बिरसा जू में पहली बार साल 2008 में मैसूर से दो हिप्पो लाये गये थे. हालांकि, एक हिप्पो की कुछ ही दिनों बाद जहरीले सांप के डंसने से मौत हो गयी थी. उसके बाद से अकेला लालू नामक नर हिप्पो उद्यान में था. लिली नाम की मादा हिप्पो को सितंबर 2014 में ओडिशा के नंदन कानन चिड़ियाघर से उद्यान में लाया गया था.

इसे भी पढ़ें यारों के यार महेंद्र सिंह धोनी : 43वें जन्मदिन पर जानें माही के बारे में खास बातें

मां के साथ दिखा नन्हा हिप्पो

New Born Hippo
मां के साथ जू में घूमता बेबी हिप्पो

फिलहाल, मादा हिप्पो लिली और नैना के अलावा नर हिप्पो लालू, विजय, अजय, छोटू और नवजात बच्चे को मिलाकर कुल नौ हिप्पो उद्यान में हैं. उद्यान में आने वाले पर्यटक जल्द ही नवजात हिप्पो का दीदार कर सकेंगे. जो काफी क्यूट है.

उद्यान प्रबंधन के अनुसार, हिप्पो का नन्हा बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है. वह अपनी मां के साथ चहलकदमी कर रहा है, जैविक उद्यान के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश साहू ने बताया लीली को मल्टी विटामिन दिये जा रहे हैं. इससे नन्हे बच्चे को ज्यादा दूध मिलेगा और ग्रोथ जल्दी होगी.

इसे भी पढ़ें

Happy Birthday Dhoni: कैप्टन कूल के संघर्ष और मुकाम की कहानी कहता है रांची का यह डायग्नोस्टिक सेंटर

खबर का असर: पहाड़ी मंदिर का जीर्णोद्धार, 2 दिनों तक आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा मंदिर

Happy Birthday MS Dhoni: शेन वार्न के सपने में आते थे सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी के शॉट्स से हैरान रह गये विस्टन

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel