Cyber Crime in Ranchi: राजधानी रांची से साइबर क्राइम का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां अपराधियों ने चार लोगों के साथ अलग-अलग घटनाओं में करीब 6.65 लाख रुपये की ठगी की है. जानकारी के अनुसार, साइबर अपराधियों ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में ठगी की घटना को अंजाम दिया. सभी मामले की जानकारी साइबर थाना को दे दी गयी है और प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें पहला मामला सीमेंट कंपनी का डीलर बनाने के नाम पर 2.50 लाख की ठगी का है. सिकिदिरी के सांडी के रहने वाले विनोद कुमार साहू से साइबर अपराधियों ने ब्रांडेड कंपनी की सीमेंट का डीलर बनाने का झांसा देकर 2.50 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित की सिकिदिरी में साहू इंटरप्राइजेज नाम की सीमेंट और छड़ की दुकान है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अलग-अलग तरीकों से की ठगी
एक अन्य घटना में साइबर अपराधियों ने महिला का फोन हैक कर 60 हजार रुपये ठग लिये. इस मामले में अपराधियों ने हटिया के बास्को नगर की रहने वाली रीता रोजारियो को अपना शिकार बनाया. तीसरी घटना बेड़ो की है. यहां साइबर ठगों ने बेड़ो के दिधिया निवासी प्रफल्लिता शेख से 1 लाख 5 हजार रुपये ठग लिये. साइबर अपराधियों ने पीड़ित के बैंक खाते से डिजिटल माध्यम से 1 लाख 5 हजार रुपये निकाल लिये. चौथा मामला हिंदपीढ़ी का है. इस केस में अपराधियों ने हिंदपीढ़ी के फरहान आजाद के खाते से लोन दिलाने के नाम पर 2.50 लाख रुपये निकाल लिये.
इसे भी पढ़ें पीएसयू अधिकारियों संग बैठक में बोले डीजीपी- ऑपरेशन एरिया की समस्याओं को तालमेल से हल करें
पुलिसकर्मी को भी बना चुके हैं निशाना
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही साइबर ठगों ने लालपुर थाना में ट्रैफिक पुलिस के पद पर पदस्थापित एक पुलिसकर्मी को भी अपना शिकार बनाया था. अपराधियों ने पुलिसकर्मी से लगभग 3 लाख 20 हजार रुपये ठग लिये थे. साइबर ठगों ने पुलिसकर्मी के दुबई में रहने वाले भाई के नाम पर पीड़ित से पैसे ठगे. इस मामले में ठगों ने पहले पुलिसकर्मी को मैसेज किया, फिर वॉट्सऐप कॉल कर उनसे पैसे मांगे. इस मामले में साइबर थाना में केस दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें
रांची में 10 मई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल
9 मई से दक्षिण कोरिया और जापान के दौरे पर रहेंगे सीयूजे के कुलपति, करेंगे एमओयू
देवघर एम्स में होगी 55 डॉक्टरों की नियुक्ति, कई सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों का होगा चयन
बिरसा मुंडा पार्क में दिखेगी बंगाल की झलक, 9 मई से लगेगा बांग्ला सांस्कृतिक मेला