26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyber ​​Crime: सावधान! सरकार की इस योजना पर भी है साइबर अपराधियों की नजर, जेरेडा ने की किसानों से ये अपील

Cyber ​​Crime: साइबर अपराधियों की नजर किसानों की योजना पर भी है. जेरेडा ने अपील की है कि मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट ‘एमएनआरइडॉट जीओवी डॉट इन’ के जरिये ही किसान सोलर पंप के लिए आवेदन करें.

Cyber ​​Crime: रांची, सुनील चौधरी-प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम योजना) के तहत किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप उपलब्ध कराये जाते हैं. झारखंड में पीएम कुसुम योजना का काम जेरेडा द्वारा कराया जा रहा है. राज्य में अब तक 30185 किसानों ने योजना के तहत सोलर पंप लगा लिया है, जबकि 73722 अतिरिक्त किसानों ने सोलर पंप लगाने के लिए आवेदन दिया है. जिलों में इनके आवेदन लंबित हैं. इस बीच सूचना मिल रही है कि साइबर अपराधी योजना के लिए आवेदन करनेवाले किसानों को सोलर पंप दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम ठगने की जुगत लगा रहे हैं. कुछ किसानों को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार भी बना लिया है. ऐसे में जेरेडा ने राज्य के किसानों से ‘पीएम कुसुम योजना’ के नाम पर धोखाधड़ी करनेवाली वेबसाइटों से सावधान रहने की अपील की है.

आवेदन करने से पहले रहें सावधान


जेरेडा ने अपील करते हुए कहा है कि मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि कई फर्जी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन आवेदकों के जरिये ‘पीएम कुसुम योजना’ के नाम पर किसानों से सोलर पंप लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र लिया जा रहा है. इसके एवज में पंजीकरण शुल्क और पंप की कीमत का ऑनलाइन भुगतान करने को कहा जा रहा है.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लें पूरी जानकारी


‘पीएम कुसुम योजना’ के लिए आवेदन करनेवाले सभी किसानों को सलाह दी जाती है कि वे धोखाधड़ी करनेवाली वेबसाइटों और मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल न करें और न ही किसी तरह का भुगतान करें. प्रधानमंत्री कुसुम योजना को राज्य सरकार के विभागों द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है. योजना की अधिक जानकारी के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट एमएनआरइडॉट जीओवी डॉट इन पर जायें.

ये भी पढ़ें: Success Story: कभी एक-एक रुपए के लिए थीं मोहताज, मजदूरी से करने लगीं कारोबार, उद्यमी रीना देवी ऐसे बन गयीं लखपति

ये भी पढ़ें: Success Story: कभी चूल्हा-चौका संभालती थीं प्रीति देवी, आज हैं लखपति, कैसे बदली जिंदगी?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel