21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyber Crime: साइबर अपराधी इस तरकीब से ठग रहे लोगों से पैसे, इंडियन साइबर क्राइम को-ऑडिनेशन सेंटर ने किया अलर्ट

साइबर अपराधी रोजना लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. अब साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड स्कैम के माध्यम से लोगों का ठगने की तरकीब निकाली है जिसे लेकर इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर ने लोगों को अलर्ट किया है.

Cyber Crime : साइबर अपराधियों के क्रेडिट कार्ड स्कैम को लेकर इंडियन साइबर क्राइम को- ऑर्डिनेशन सेंटर (आइफोरसी) ने लोगों को अलर्ट किया है. इससे बचने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से कुछ बिंदुओं पर निर्देश भी दिये गये हैं. इसमें बताया गया है कि इन दिनों साइबर अपराधी ठगी के लिए तरह- तरह का हथकंडा अपना रहे हैं. इसमें एक क्रेडिट कार्ड स्कैम भी है.

ऐसे देते हैं क्रेडिट कार्ड स्कैम को अंजाम

 इसमें साइबर अपराधी पहले खुद को बैंक अधिकारी या कभी कुछ और बताकर फोन करते हैं. फिर क्रेडिट कार्ड के संबंध में जानकारी देते हैं. जब किसी व्यक्ति को यह विश्वास हो जाता है कि उसे फोन बैंक से ही आया है, तब आगे बढ़कर साइबर फ्रॉड द्वारा क्रेडिट कार्ड के ओटीपी नंबर की जानकारी ली जाती है. उसके बाद इसके माध्यम से साइबर अपराधी शॉपिंग के जरिये या किसी दूसरे के खाते में पैसा ट्रांसफर कर साइबर फ्रॉड करते हैं.

सुरक्षा के लिए इन बिंदुओं पर किया अलर्ट

  1. क्रेडिट कार्ड की सूचना को लेकर जो इमेल और फोन किये जाते हैं, उससे सावधान रहें.
  2. आम लोग कभी भी अपने क्रेडिट कार्ड के संबंध में सूचना परिचित लोगों से साझा नहीं करें.
  3. किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन करने से पूर्व इसका सत्यापन कर लें और हमेशा स्टेटमेंट चेक करें.
  4. किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि के संबंध में तत्काल अपने बैंक अधिकारी को इसकी सूचना दें.

Also Read: सुंदर महिला से चैटिंग और रुपये कमाने का लालच देकर साइबर अपराधी बना रहे शिकार

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel