21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूं ही नहीं दुनिया को लूट रहे झारखंड के साइबर क्रिमिनल्स, एक्सपर्टीज जानकर रह जाएंगे दंग

Cyber Criminals Jharkhand: झारखंड की जामताड़ा पुलिस ने 6 साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है. इनकी विशेषज्ञता के बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे.

Cyber Criminals Jharkhand| झारखंड साइबर क्राइम की राजधानी बन चुकी है. एक समय था, जब जामताड़ा को साइबर क्रिमिनल्स के कारनामों के लिए जाना जाता था. जामताड़ा के साथ-साथ संताल परगना के कई अन्य जिलों में भी अब साइबर क्रिमिनल्स फैल गए हैं. 20, 30 और 40 साल तक के इन साइबर क्रिमिनल्स की एक्सपर्टीज (विशेषज्ञता) के बारे में जानकर आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे. आप दंग रह जाएंगे. टेक्नोलॉजी का ज्ञान इनको बखूबी है. ये लोग देश-दुनिया में हो रहे तकनीकी बदलाव से पूरी तरह से अपडेट रहते हैं. जामताड़ा पुलिस ने संगठित तरीके से साइबर क्राइम करने वाले एक अत्याधुनिक आपराधिक गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिससे कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

जामताड़ा पुलिस ने 6 साइबर क्रिमिनल्स को किया गिरफ्तार

जामताड़ा पुलिस ने जिन 6 साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है, उसमें एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर डेलवप करने वाले विशेषज्ञ भी हैं. ये साइबर क्रिमिनल्स मैलवेयर डेलवप करने के लिए चैट-जीपीटी का इस्तेमाल करते हैं. ये शातिर अपराधी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी बखूबी और धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं. इस गिरोह का खुलासा करने वाली टीम ने जब इनकी कुंडली खंगाली, तो पता चला कि ये लोग देश भर में 415 से अधिक साइबर क्राइम में लिप्त रहे हैं. इन्होंने 11,34,02,605 रुपए की धोखाधड़ी अब तक की है.

100 अधिक फर्जी मोबाईल एप्लिकेशंस मिले

साइबर पुलिस की टीम को 100 से अधिक फर्जी मोबाईल एपीके (एप्लिकेशंस) मिले हैं, जिसका इस्तेमाल लोगों को चूना लगाने या साइबर ठगी करने के लिए किया जाता था. इतना ही नहीं, पुलिस को एक फर्जी सेंट्रलाइज्ड पैनल भी मिला है, जिसके जरिये ये अपराधी पीड़ितों के एसएमएस को देख सकते थे. अपराधियों के मोबाईल फोन में पंजाब नेशनल बैंक के 2000 और कैनरा बैंक के 500 खाताधारकों के डाटा मिले हैं. इसका इस्तेमाल भी साइबर क्रिमिनल्स ग्राहकों को लूटने में करते थे.

6 में से 4 साइबर क्रिमिनल्स का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड

जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ एहतेशाम वकारिब ने बताया कि झारखंड में साइबर क्राइम की गतिविधियों को रोकने और साइबर क्राइम के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के लिए ट्रेनी आईपीएस ऑफिसर राघवेंद्र शर्मा और ट्रेनी डीएसपी चंद्रशेखर को काम पर लगाया था. राघवेंद्र शर्मा की अगुवाई में बनी टीम ने एक महीने से अधिक समय तक शातिर साइबर क्रिमिनल्स की कड़ी निगरानी के बाद इन्हें धर दबोचा. इसके बाद पुलिस को इनके संगठित तरीके से किये जाने वाले साइबर क्राइम का पता चला. पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार 6 साइबर क्रिमिनल्स में से 4 का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया है मुकदमा

इन लोगों के खिलाफ जामताड़ा साइबर क्राइम थाना में 26 जनवरी 2025 को केस संख्या 7/25 दर्ज की गई. इनके खिलाफ दर्ज केस में बीएनएस 2023 एवं 66/66(बी) (सी)(डी) आईटी एक्ट की धाराएं 111(2)(ii)/ 111(3)/ 111(4)/ 317(2)/ 317(4)/ 318(4)/ 319(2)/ 336(3)/ 338/ 340(2)/3(5) लगाई गईं हैं. एसपी ने साइबर क्राइम के इस संगठित अत्याधुनिक गिरोह की कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया.

इन लोगों की हुई है गिरफ्तारी

  • मो मेहबूब आलम उर्फ डीके बॉस, उम्र 25 साल, पिता का नाम नौशाद आलम, पता – ग्राम बंकीकला, थाना अहिल्यापुर, जिला गिरिडीह
  • सफाउद्दीन अंसारी, उम्र 26 साल, पिता का नाम जलाउद्दीन अंसारी, पता – ग्राम बंकीकला, थाना अहिल्यापुर, जिला गिरिडीह
  • मो आरिफ अंसारी उर्फ डीके बॉस, उम्र 27 साल, पिता का नाम अस्तुल अंसारी, पता – ग्राम बंकीकला, थाना अहिल्यापुर, जिला गिरिडीह
  • मो जसीम अंसारी, उम्र 30 साल, पिता का नाम अलाउद्दीन अंसारी, पता- ग्राम लखनपुर, थाना अहिल्यापुर, जिला गिरिडीह
  • शेख बेलाल उर्फ डीके बॉस, उम्र 27 साल, पिता का नाम – नौशाद शेख, पता – ग्राम महजोरी, थाना गांडेय, जिला गिरिडीह
  • अजय मंडल, उम्र 28 साल, पिता का नाम लीलमणि मंडल, पता- ग्राम सियाटांड़, थाना करमाडांड़, जिला जामताड़ा

बरामद सामानों की लिस्ट

  • 14 मोबाइल फोन
  • 23 सिम कार्ड
  • 10 एटीएम कार्ड
  • 1 लैपटॉप
  • 2 फोर कार
  • 1 डीएसएलआर कैमरा
  • 1 ड्रोन कैमरा
  • 1,08,800 रुपए नकद

इसे भी पढ़ें

रांची में जमीन देने के नाम पर स्कैम : बिहार, झारखंड समेत 4 राज्यों के 413 पूर्व सैनिकों को लगाया 22 करोड़ का चूना

पीएम किसान, पीएम फसल बीमा और बैंकों के ऐप बनाकर साइबर ठगी करने वाले अत्याधुनिक गिरोह के सरगना समेत 6 गिरफ्तार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel