27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में साइबर नेटवर्क का खुलासा, 14 अपराधी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

बरियातू पुलिस ने हाउसिंग कॉलोनी में छापेमारी कर साइबर नेटवर्क का खुलासा करते हुए 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

रांची. बरियातू पुलिस ने हाउसिंग कॉलोनी में छापेमारी कर साइबर नेटवर्क का खुलासा करते हुए 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह का मास्टर माइंड फरार है. अपराधियों के पास से 90 से अधिक एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन व लैपटॉप पुलिस ने बरामद किया है. अपराधियों का यह गिरोह क्रिकेट में सट्टेबाजी से लेकर कई तरह के ऑनलाइन गेमिंग में शामिल था. गिरोह का सरगना समेत गिरफ्तार सभी अपराधी बिहार के रहने वाले हैं, फिलहाल सरगना फरार है. यह जानकारी डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस काॅन्फ्रेस में दी. इस दौरान सिटी एसपी अजीत कुमार, सदर डीएसपी संजीव बेसरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. एसएसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि बरियातू थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी के रोड नंबर-दो में कुछ संदिग्ध लोग रुके हुए हैं, जिनका आचरण भी संदिग्ध है. सूचना की पुष्टि होने के बाद डीएसपी सदर के नेतृत्व में बरियातू थानेदार मनोज कुमार और उनकी टीम ने हाउसिंग कॉलोनी स्थित किराये के मकान में छापेमारी की और अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सभी अपराधी ऑनलाइन लोगों से संपर्क कर झांसा में लेकर उनसे ठगी करते थे. गिरफ्तार सभी अपराधी साइबर अपराधियों को सपोर्ट सिस्टम भी उपलब्ध कराते थे. साइबर अपराधियों को ठगी के लिए फोन नंबर, अकाउंट नंबर सहित पैसे निकालने के लिए एटीएम तक की व्यवस्था यह गिरोह करता था.

सभी साइबर अपराधी सैलरी पर रखे गये थे

गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. जिसमें बताया गया है कि बेरोजगार युवकों को 15 से 20 हजार रुपये प्रति माह देने की बात कह कर काम पर रखा जाता था. युवाओं से ऑनलाइन जुआ के साथ-साथ साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिलाया जाता था. मास्टरमाइंड बिहार में बैठ कर इस गिरोह का संचालन कर रहा था. रांची पुलिस का दावा है कि जल्द ही मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार किया जायेगा.

किराये पर लिये गये हैं कई एटीएम कार्ड

पूछताछ में आरापियों ने पुलिस को कई चौकाने वाली बात बतायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि किराये पर एटीएम अपराधियों द्वारा लिया गया था. कुछ गरीब लोगों के नाम पर बैंक खाता खोल लिया जाता था, फिर एटीएम की सुविधा भी ले ली जाती थी. इस एटीएम का उपयोग अपराधी रुपये के अवैध लेनदेन के लिए करते थे. इसके बदले एटीएम के असली धारक को कुछ रुपये दे दिये जाते थे. एसएसपी ने कहा कि हर एटीएम की जांच की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि लोगों से एटीएम ली गयी है या असली एटीएम धारक भी इसी गिरोह का हिस्सा है.

गिरफ्तार सभी 14 अपराधी बिहार निवासी

जिन 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, वे सभी बिहार के रहने वाले हैं. पिछले डेढ़ महीने से सभी आरोपी बरियातू इलाके में किराये का मकान लेकर ठगी का धंधा चला रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों में केशव कुमार बिहार के छपरा, आलोक बलजीत, सुमित शिवहर, दिलीप कुमार, पंकज कुमार और विवेक कुमार सहरसा, लव कुमार, नीतीश कुमार, साजन कुमार और अंजन कुमार पूर्णिया, सुबोध कुमार और अरुण यादव सुपौल और रोशन कुमार मुजफ्फरपुर का रहने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel