वरीय संवाददाता, रांची. साइबर अपराधियों ने अलग-अलग तरीके से झांसा में लेकर पांच लोगों से लगभग छह लाख रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में पांच लोगाें ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहले मामले में दिल्ली में कार्यरत बुंडू निवासी रवींद्र नाथ व उनकी पत्नी रेणुका देवी के संयुक्त खाता से 2.86 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. उन्हें इस संबंध में एक मैसेज आया था, जो दिल्ली जल बोर्ड से संबंधित था. इसमें कहा गया था कि बिल जमा नहीं करने पर उनका वाटर कनेक्शन काट दिया जायेगा. इसके बाद उन्होंने संबंधित व्यक्त को कॉल किया, तो एक लिंक भेजा गया. उस लिंक को खोलने के बाद उनके संयुक्त खाता से 2.86 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. टास्क कंप्लीट करने के नाम पर 93 हजार रुपये ठगे : दूसरी घटना में टास्क कंपलीट करने के नाम पर चुटिया निवासी भवेश कुमार से 93 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. प्राथमिकी में कहा गया है कि टेलीग्राम पर एक टास्क कंप्लीट करने पर 910 रुपये मिले. इसके बाद चार बार में उनसे 93 हजार रुपये लिया गया. जब उन्होंने अपना पैसा रिटर्न करने को कहा, तो साइबर अपराधी और पैसे की मांग करने लगा. जब उसने रुपये नहीं दिये, तो उनके 93 हजार रुपये भी नहीं लौटाये गये. लोन लौटाने के नाम पर 1.67 लाख रुपये की ठगी : तीसरी घटना में लोन लौटाने के नाम पर सेल सिटी, पुंदाग निवासी आनंद कुमार सिंह से 1.67 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. उनके पास फोन आया और कहा गया कि आपका लोन बंद कराने के लिए मेल आया है. संबंधित व्यक्ति ने कहा कि मैं डीएमआइ फाइनांस से बोल रहा हूं. उसने लोन की सारी किस्त का डिटेल बताया. इसके बाद आनंद सिंंह को लगा कि सही व्यक्ति से बात हो रही है. संबंधित व्यक्ति ने यूपीआइ से पेमेंट करने को कहा. आनंद कुमार सिंह ने दो अलग-अलग यूपीआइ के माध्यम से 1.67 लाख रुपये का पेमेंट किया. इसके बाद संबंधित व्यक्ति ने उनके नंबर को ब्लॉक कर दिया. जब आनंद सिंह ने डीएमआइ फाइनांस कंस्टमर केयर को फाेन किया, तो बताया कि उन्हें कोई राशि प्राप्त नहीं हुई है. इसके बाद उसे अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गयी है. रेटिंग से पैसे कमाने का झांसा देकर 96 हजार रुपये ठगा : चौथी घटना में रातू के सिमलिया निवासी प्रिंस कुमार के खाता से 96, 500 की ठगी कर ली गयी. उनसे कहा गया कि गूगल मैप्स पर फाइव स्टार रेटिंग देकर पैसा कमा सकते हैं. प्रति रेटिंग 50 रुपये मिलेगा. इसके बाद झांसा में लेकर साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 96,500 रुपये की ठग कर ली. पैन कार्ड लिंक करने के नाम पर 48 हजार रुपये ठगे : पांचवीं घटना में रातू के काठीटांड़ निवासी राकेश कुमार के बंधन बैंक के दो खातों से पैन कार्ड लिंक करने के नाम पर 48,805 रुपये की ठगी कर ली गयी. सभी मामले में साइबर थाना की पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है