प्रतिनिधि, बेड़ो.
डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में रविवार को दो दिवसीय राज्य स्तरीय फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया खेल समापन हो गया. खेल में झारखंड के 17 जिलों के खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. समापन के मुख्य अतिथि झारखंड के पीइएफआइ झारखंड चीफ पेट्रोन अंशु सरकार ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल ने जीता. रामगढ़ की टीम दूसरे स्थान पर रही. वहीं लातेहार की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया. स्कूल के प्रधानाचार्य कैलाश कुमार ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कहा आज के समय में पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी जीवन में बहुत महत्व है. छात्र खेल के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं. कहा कि पीइएफआइ द्वारा डीएवी विवेकानंद को खेल महोत्सव के लिए चुनना विद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. प्रतियोगिता को सफल बनाने में पीइएफआइ के नेशनल डायरेक्टर मनोज मिश्रा, अध्यक्ष रेणू साहनी, रेजा इश्तियाक, संदीप सिंह, सकलेन अहमद, एसके साह, श्रवण कुमार, राज कूपर, प्रमोद कुमार, लक्ष्मी उरांव व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहयोग किया.डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय राज्य स्तरीय पीइएफआइ खेल का समापन
बेड़ो, विजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित करते अतिथि.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है