रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिला में विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर सोमवार को अधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. उन्होंने वारंट के क्रियान्वयन, जांच की स्थिति, अपराध नियंत्रण, पोक्सो एक्ट के मामलों का अनुपालन, सर्टिफिकेट केस की स्थिति, अवैध खनन व मादक पदार्थ पर रोक, योजनाओं के क्रियान्वयन में विधि व्यवस्था की परेशानी पर जानकारी ली.
पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये
पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में डीआइजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा, एसडीओ, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), अपर जिला दंडाधिकारी (नक्सल), सिटी और ग्रामीण एसपी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है