21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: हादसा : रीमिक्स फॉल में डूबकर कोकर के दो सगे भाइयों की मौत

Ranchi News:मारंगहादा थाना क्षेत्र के रीमिक्स फॉल में नहाने गये दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गयी.

रांची. मारंगहादा थाना क्षेत्र के रीमिक्स फॉल में नहाने गये दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गयी. मृतकों में रांची के कोकर अयोध्यापुरी निवासी संजय यादव के बेटे शुभम कुमार (16 वर्ष) और राज कुमार उर्फ बीसी (13 वर्ष) शामिल हैं.

रीमिक्स फॉल पहुंचे थे आठ युवक

रांची से एक स्कॉर्पियो में कुल आठ युवक घूमने के लिए रीमिक्स फॉल पहुंचे थे. जहां नहाने के क्रम में राज डूबने लगा. छोटे भाई को डूबता देखकर शुभम उसे बचाने गया, तो वह भी डूबने लगा. इस क्रम में शोर मचाने पर वहां कई लोग आ गये. दोनों भाइयों को निकालने के लिए दोस्त व स्थानीय लोग पानी में कूद गये. लोगों ने किसी तरह राजकुमार को बाहर निकाला. उसे गंभीर अवस्था में तत्काल मारंगहादा पीएचसी ले जाया गया और वहां से उसे बुंडू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. वहां चिकित्सकों ने राज कुमार को मृत घोषित कर दिया गया.

तीन घंटे बाद निकला शुभम का शव

वहीं शुभम कुमार का शव लगभग तीन घंटे बाद बाहर निकाला जा सका. शुभम के शव का पोस्टमार्टम खूंटी में तथा राज के शव का पोस्टमार्टम रिम्स में किया जायेगा. इधर हादसे की जानकारी मिलने पर कोकर के अयोध्यापुरी स्थित संजय यादव के घर पर लोगों की भीड़ लगी गयी. संजय यादव भाड़े पर गाड़ी चलाने का काम करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel