हटिया.
श्रीरामनवमी शृंगार समिति हटिया के तत्वावधान में श्रीमहावीर मंडल हटिया के सभी अखाड़ेधारी, महावीर मंडल हेसाग, महावीर मंडल तुपुदाना व महावीर मंडल डूंगरी की संयुक्त बैठक शिव मंदिर परिसर हटिया चौक में हुई. अध्यक्षता मिथिलेश्वर मिश्र ने की. बैठक में हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्र ने रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए धूमधाम से मनाने की अपील की. उन्होंने नशापान करनेवालों को जुलूस से दूर रखने की हिदायत दी. प्रभु श्रीराम के मर्यादित आचरण के अनुरूप सभी रामभक्तों को त्योहार मनाने का संदेश दिया. मिथिलेश्वर मिश्र ने बताया रामनवमी शृंगार समिति रामोत्सव के लिए पूरे हटिया को बैनर व पताकाओं से पाट दिया गया है. समितियों द्वारा महाष्टमी को झांकियों का भव्य प्रदर्शन किया जायेगा. रामनवमी के दिन जुलूस में शामिल सभी अखाड़ों के उस्तादों व पदाधिकारियों को पगड़ी और तलवार देकर सम्मानित करने व उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया. संचालन श्रीरामनवमी शृंगार समिति के महामंत्री पारस प्रसाद तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता नर्मदेश्वर मिश्र ने किया. बैठक में महावीर मंडल अपर हटिया, महावीर मंडल विकास क्लब नायक टोली, महावीर मंडल चांदनी चौक, महावीर मंडल झंडा चौक, गढाटोली, रेलवे गेट कॉलोनी, महावीर मंडल हेसाग, महावीर मंडल तुपुदाना एवं महावीर मंडल डूंगरी के सदस्य शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है