27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: जेयूटी में विस्तार केंद्र की स्थापना का निर्णय

झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी) ने नये विस्तार केंद्र की स्थापना करने का निर्णय लिया है.

रांची. झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी) ने नये विस्तार केंद्र की स्थापना करने का निर्णय लिया है. यह केंद्र एमएसएमइ मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से स्थापित किया जा रहा है. उक्त निर्णय बुधवार को कुलपति डॉ डीके सिंह, एमएसएमइ के अपर निदेशक सुरेंद्र शर्मा और एमएसएमइ डीएफओ रांची के निदेशक इंद्रजीत यादव और 50 संस्थानों के साथ हुई परामर्श बैठक में लिया गया. बैठक में बताया गया कि यह केंद्र स्थानीय एमएसएमइ को उनकी प्रक्रिया में प्रौद्योगिकी सहायता देगा, जिससे युवाओं को सशक्त बनाने और उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने की उम्मीद है.

एमएसएमइ के विकास को बढ़ावा देना है

कुलपति डॉ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की पहल का उद्देश्य एमएसएमइ के विकास को बढ़ावा देना है. इस केंद्र द्वारा कौशल विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. मौके पर अपर निदेशक श्री यादव ने विस्तार केंद्र योजना के लाभों की जानकारी दी. कार्यक्रम समन्वय ग्रांट थॉर्नटन इंडिया की नीतू और विकास कुमार ने किया. इस मौके पर विवि के रजिस्ट्रार निशांत कुमार और पाठ्यक्रम विकास निदेशक स्नेह कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel