मांडर.
झारखंडियों के अधिकार व मुसलमानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर चार अगस्त को प्रस्तावित विधानसभा घेराव की तैयारी को लेकर रविवार को आमया की बैठक हुई. जिसमें प्रखंड के विभिन्न अंजुमन के सदर सेक्रेट्री व समाजसेवियों ने हिस्सा लिया. सभी ने प्रखंड से बड़ी संख्या में विधानसभा घेराव में शामिल होने की सहमति जतायी. संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष एस अली ने कहा कि राज्य में स्थानीय नीति नहीं होने से झारखंडियों के हक व अधिकार लुटे जा रहे हैं. पिछड़ी जातियों को आबादी के अनुपात में आरक्षण नहीं मिल रहा है. साथ ही मुस्लिम समुदाय के न्याय, अधिकार, सुरक्षा, रोजगार, क्षेत्र में विकास और उर्दू व मदरसा शिक्षा से जुड़े मसले आदि का समाधान नहीं किया जा रहा है. जिसके विरोध में विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया गया है. अध्यक्षता इरशाद इमाम ने की. संचालन प्रखंड अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने किया. मौके पर इश्तियाक अंसारी, मुजीबुल रहमान, जुलफान अंसारी, एकराम अंसारी, जुमाउद्दीन अंसारी, अमानत अंसारी, मो अदनान, अतहर अंसारी, जमील अख्तर, अफताब जुनेजा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है