प्रतिनिधि, बेड़ो.
प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को एसडीओ सह सीओ प्रताप मिंज की अध्यक्षता में महादानी मैदान के समीप सरना स्थल की जमीन विवाद के समाधान के लिए दोनों पक्षों की संयुक्त बैठक हुई. जिसमें आपसी सहमति व सर्वसम्मति से अगली तिथि को पुनः बैठक कर दोनों पक्षों ने समाधान निकालने का निर्णय लिया. साथ ही सामूहिक निर्णय के अभाव में तब तक मामले पर यथास्थिति बनाये रखने पर सहमति बनी. मौके पर पूर्व मंत्री देवकुमार धान, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, धर्मगुरु बंधन तिग्गा, बीडीओ राहुल उरांव, डीएसपी अशोक कुमार राम, खलारी डीएसपी आरएन चौधरी, केंद्रीय पड़हा अध्यक्ष जुगेश उरांव, मुखिया सुशांति भगत, पंसस राखी भगत, शिवसेना के राज्य प्रमुख दीपक सिंह, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री वाणी कुमार राय, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना बड़ाइक, राजीव रंजन अधिकारी, केश्वर महतो, विश्वनाथ गोप, सुरेंद्र महतो, जगरनाथ भगत, आशा एक्का, जल्ही उरांव, सुशीला उरांव, संदीप कुजूर, पंचू तिर्की, मंगल तिर्की, करण तिग्गा , चुमानी उरांव, संतोष उरांव, अमित उरांव व ग्रामीण मौजूद थे.बेड़ो फोटो- प्रखंड सभागार में बैठक करते जनप्रतिनिधि, प्रशासन के अफसर व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है