24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार दिन फिजिकल एटेंडेंट समाप्त करने को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय

डकरा वीआइपी क्लब में गुरुवार देर शाम को एनसीओइए (सीटू) की बैठक हुई.

डकरा. डकरा वीआइपी क्लब में गुरुवार देर शाम को एनसीओइए (सीटू) की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि एनके प्रबंधन जिस प्रकार मजदूरों की समस्या को लेकर उदासीन बना हुआ है और विभिन्न समितियों में बात करने और निर्णय लेने के आश्वासन के बाद भी कुछ नहीं किया जा रहा है. इसलिए हमलोगों के पास आंदोलन ही एकमात्र रास्ता बच गया है. एनके एरिया सचिव शैलेश कुमार ने बताया कि संडे ड्यूटी को लेकर चार दिन फिजिकल एटेंडेंट की बाध्यता समाप्त करने को लेकर कई बार सलाहकार समिति की बैठक में बातचीत हुई, लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है. सर्विस शीट में सेल्फ डिक्लेयरेशन को नहीं माना जाना जा रहा है, लेकिन जब यही डिक्लेयरेशन जब अधिकारी देते हैं, तो उसे स्वीकार कर लिया जा रहा है. यह दोतरफा नीति मजदूरों को परेशान करने वाला है. शुक्रवार को प्रबंधन को लिखित रूप में चरणबद्ध आंदोलन का पत्र सौंपा जायेगा और मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. इस अवसर पर शैलेन्द्र कुमार सिंह,उदय सिंह, रामप्रवेश राम, मोहन कुमार पांडेय मौजूद थे.

प्रभात खबर में छपी खबर ने जागरूक किया

शैलेश कुमार ने कहा कि गुरुवार को प्रभात खबर में छपी खबर ने हमलोगों को जागरूक किया और एहसास कराया कि यूनियन की गतिविधियां मजदूरों की अपेक्षा अनुरूप नहीं है. संयुक्त मोर्चा समय और परिस्थितियों पर निर्भर करता है. हर मुद्दे पर इसकी जरूरत नहीं है. कहा कि हमलोग पूरे पारदर्शी तरीके से मजदूरों के हक-अधिकार के लिए काम करने का संकल्प ले लिए हैं और उससे किसी भी परिस्थिति में डिगने वाले नहीं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel