27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political News : सदस्यता अभियान को गति प्रदान करें, जिलों में संगठन प्रभारी की घोषणा जल्द : खीरू महतो

प्रदेश जदयू का नया कार्यालय बीआइटी मोड के समीप बनाया गया है. बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नये कार्यालय का ऑनलाइन उदघाटन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया.

रांची (प्रमुख संवाददाता). प्रदेश जदयू का नया कार्यालय बीआइटी मोड के समीप बनाया गया है. बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नये कार्यालय का ऑनलाइन उदघाटन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. इस दौरान प्रदेश जदयू अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो, जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय कार्यालय में मौजूद रहे.

कार्यालय के उदघाटन के बाद प्रदेश जदयू कार्यसमिति की बैठक हुई. इसमें आगामी निकाय चुनाव, सदस्यता अभियान एवं संगठन पर चर्चा हुई. इसके पश्चात पहलगाम हमले में मारे गये निर्दोष नागरिकों को मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी. प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कार्यकर्ताओं से कहा कि लंबे समय से हमें अपने कार्यालय की तलाश थी, आज यह पूर्ण हुआ. नये कार्यालय की तरह अब नये जोश से पार्टी को बढ़ाने में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर आगे बढ़ें. विधायक सरयू राय के आवास पर भी अतिरिक्त कार्यालय चलता रहेगा.

श्री महतो ने सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने का निर्देश दिया. साथ ही जिला अध्यक्षों से अपने जिलों में सांगठनिक मजबूती के लिए कार्यक्रम तय करने को कहा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जिलों में संगठन प्रभारी की घोषणा जल्द की जायेगी. जो सक्रिय सदस्य नहीं है, वह सक्रिय सदस्य बनें, नहीं तो पंचायत में भी पदाधिकारी नहीं बन सकेंगे. पहलगाम हमले पर कहा कि पाकिस्तान को भारत की सेना और राजनीतिक नेतृत्व ने माकूल जवाब दिया है. कार्यक्रम का संचालन महासचिव श्रवम कुमार ने किया. मौके पर डॉ आफताब जमील, धर्मेंद्र तिवारी, भगवान सिंह, संजय सिंह, निर्मल सिंह, सागर कुमार, पिंटू सिंह, उपेंद्र सिंह, अखिलेश राय, पीएन सिंह, सोमेन दत्ता, सुबोध श्रीवास्तव, आशीष शीतल मुंडा, दीप नारायण सिंह, रमाकांत मंडल, मिथिलेश सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

निकाय चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ता शुरू करें संपर्क अभियान : सरयू राय

विधायक सरयू राय ने कहा कि संगठन का नियमित कार्यक्रम करें और इसके माध्यम से जन मानस को पार्टी के साथ जोड़े. जिन कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव लड़ना है, वह अपने वार्डों में संपर्क अभियान शुरू करें, बैठक करें और समस्याओं को पार्टी स्तर से हल कराने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि अनुराग गुप्ता को डीजीपी बनाये रखना अनुचित है, नियम संगत नहीं है. ऐसा कर सरकार अन्य अधिकारियों को इस पद से वंचित कर रही है. मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा पर कहा कि विदेश में जो विकास हेमंत सोरेन ने देखा, उस अनुरूप झारखंड में भी परिवर्तन करने की दिशा में आगे बढ़े. पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा कि देश परीक्षा की घड़ी से गुजरा है और मजबूत होकर उभरा है. सेना के शौर्य पर हमें गर्व है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel