रांची. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से उनके आवास पर मिला. अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में झारखंड आंदोलनकारियों को राजकीय मान सम्मान, अलग पहचान, रोजी रोजगार एवं नियोजन की गारंटी के अलावा आंदोलनकारियों के चिह्नितिकरण में जेल जाने की बाध्यता समाप्त करते हुए सभी को सम्मान पेंशन राशि देने, झारखंड आंदोलनकारी कल्याण बोर्ड व झारखंड आंदोलनकारी कल्याण कोष के गठन की मांग की गयी है. मोर्चा की ओर से बताया गया कि मंत्री से मांगों पर सकारात्मक आश्वासन मिला है. उनकी ओर से आश्वासन मिला है कि राज्य सरकार झारखंड आंदोलनकारियों के जेल जाने की बाध्यता समाप्त करने के मामले में निर्णय लेगी. प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा के संस्थापक प्रधान सचिव पुष्कर महतो, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा, केंद्रीय कोषाध्यक्ष सरोजिनी कच्छप, जिला संयोजक सुजीत कुमार राम एवं महानगर संयोजक पुष्पा बरदेवा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है