नामकुम.
प्रखंड सह अंचल कार्यालय में नागरिक सुविधा केंद्र व आमलोगों के बैठने की व्यवस्था की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ विजय कुमार व सीओ कमल किशोर सिंह को ज्ञापन सौंपा. भाजपा नेत्री आरती कुजूर ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत 23 पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण समस्या व काम के लिए अंचल व प्रखंड कार्यालय आते हैं. उन्हें जानकारी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. वहीं कई विकलांग, बुजुर्ग, गर्भवती महिला व छोटे बच्चे भी आते हैं. कार्यालय में पर्याप्त बैठने की भी व्यवस्था नहीं रहने से लोगों को जमीन पर बैठना पड़ता है. आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका भी जमीन पर बैठकर कार्य करती हैं. उन्होंने पर्याप्त बैठने, पेयजल, शौचालय, सफाई की व्यवस्था व सुविधा केंद्र खोलने की मांग की है. मौके पर पंसस अंजलि लकड़ा, दुर्गा कच्छप, नेहा सिंह, रामू कच्छप, अनीमा कुला, बब्लू नायक, दुर्गी लकड़ा, सुजीत सिन्हा, जेवियर केरकेट्टा, चंपा टोप्पो, विरंगी तिग्गा, वंशी तिग्गा, महादेव तिग्गा, जूली कच्छप आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है