09 खलारी01:- बैठक में शामिल लोग.
प्रतिनिधि, खलारी.
एनके एरिया क्षेत्र के चूरी में ग्रामीणों, कोयला लिफ्टरों व ट्रक ओनरों की बैठक अशोक महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें सभी लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं प्रमुखता से रखीं. बैठक में चूरी परियोजना से होनेवाले कोयला उठाव पर ट्रक मालिकों के बकाया भाड़ा का भुगतान जल्द-से-जल्द करने पर चर्चा की गयी. ट्रक मालिकों ने कहा कि कोयले का उठाव हो जाने के बावजूद भी महीनों तक भाड़ा का भुगतान नहीं होने से काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इसलिए तय समय में कोयला उठाव होते ही ट्रकों का भाड़ा का भी भुगतान होना चाहिए. अन्य जगहों की तरह चूरी में भी तय भाड़ा का भुगतान सुनिश्चित होना चाहिए. बैठक में सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि कोयला उठाव के 15 दिनों के बाद ट्रकों का भाड़ा भुगतान करना होगा, नहीं तो कोयला लिफ्टरों का काम रोका जायेगा. इसके साथ ही अन्य समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया. संचालन सुनील सिंह ने किया. बैठक में गौतम थापा, विकास दुबे, अशोक महतो, भोला पांडे, राजा खान, मोनू सिंह, सोनू पांडेय, मनोज महतो, आमिर, दीपू, अजय विश्वकर्मा, जुबेर अंसारी, उदय पांडेय, चितरंजन सिंह, सद्दाम, गुड्डू गिरी, खूटी सिंह, प्रेम महतो, सुनील भारती सहित कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है