फोटो:- 09 खलारी 01:- उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को योजनाओं से संबंधित पत्र सौंपती सरस्वती देवी. खलारी. खलारी पश्चिमी क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी ने उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र के समग्र विकास की मांग की. उन्होंने डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) मद से विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की मांग करते हुए एक सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा. जिप सदस्य ने बुकबुका पंचायत के शहीद चौक से खलारी सीमेंट फैक्ट्री होते हुए हुटाप पंचायत के बाजारटांड़ पेट्रोल गोदाम तक 1.8 किमी लंबे पीसीसी सड़क निर्माण की मांग की. इसके अलावा, खलारी पंचायत में पोस्ट ऑफिस से उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल तक 1.2 किमी लंबी पीसीसी सड़क, हुटाप पंचायत में उर्सुलाइन स्कूल के पीछे से मछुआटोला पुल तक 300 मीटर गार्डवाल निर्माण तथा जेहलीटांड़ स्थित सोनाडुबी नदी पर बने पुराने पुल की मरम्मत की मांग की गयी है. इन सभी योजनाओं को डीएमएफटी फंड से पूरा करने की मांग की गयी, जिस पर उपायुक्त ने सकारात्मक आश्वासन दिया. इसके अलावा सरस्वती देवी ने पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल एवं युवा कार्य विभाग के संबंधित पदाधिकारी से भी मुलाकात की और खलारी व लपरा पंचायत के सौंदर्यीकरण की मांग की. पर्यटन विभाग ने भी इन प्रस्तावों को प्राथमिकता में लेते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है