रांची. रांची विवि के स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन के सत्र 2022-25 के विद्यार्थी परीक्षा तिथि को लेकर कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से मिले और ज्ञापन सौंपा. विद्यार्थियों ने कुलपति से कहा कि सत्र 2022-25 की सारी परीक्षाओं को अब तक खत्म हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक सिर्फ सेमेस्टर चार तक की ही परीक्षा हुई है. जिससे विद्यार्थी चिंतित हैं.
शीघ्र परीक्षा लेने की मांग की
विद्यार्थियों ने विवि से शीघ्र परीक्षा लेने की मांग की. कुलपति ने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया है कि प्रक्रिया पूरी करते हुए शीघ्र परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी जायेगी. इस अवसर पर आनंद कुमार, ऋतुराज सहदेव, सौरभ कुमार, जगजीत प्रसाद, शुभम सिंह, सूरज कुमार यादव, प्रखर नारायण, अंशु मौर्य, काजल कुमारी, स्तुति आकांक्षा, विनिता बैक और सुहाना कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है