24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : जिला शिक्षा परिसर से डीइओ कार्यालय को नहीं हटाया जाये

माध्यमिक शिक्षक संघ ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

रांची. झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा परिसर से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को नहीं हटाने की मांग की है. संघ ने इस संबंध में रांची के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. संघ के कार्यकारी अध्यक्ष यशवंत विजय ने कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय एकीकृत बिहार के समय से कचहरी के पास संचालित है. यह कार्यालय परिसर शिक्षा विभाग के नाम से रजिस्टर्ड है. संघ के प्रमंडलीय सचिव कुर्बान अली ने कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को शहर से दूर शिफ्ट करने से शिक्षकों को काफी परेशानी होगी. ज्ञापन सौंपने वालों में मुकेश कुमार सिंह, भवेश चंद्र महतो, मोहनलाल समेत अन्य शिक्षक शामिल थे.

काला बिल्ला लगाकर करेंगे मूल्यांकन कार्य

राज्य के हाइस्कूल के शिक्षक काला बिल्ला लगाकर मैट्रिक की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करेंगे. झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव रवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि पश्चिमी सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक शिक्षक को कार्यालय में बुलाकर अपमानित किया अौर उसे निलंबित भी कर दिया. संघ उक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता है. उल्लेखनीय है कि 12 अप्रैल से उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन शुरू होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel