22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में है मां दुर्गा का अद्भुत मंदिर, छेड़छाड़ करने वालों के साथ होता है बुरा अंजाम

Deori Mandir : इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है कि इस मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा की 16 भुजाएं हैं. ऐसा कहा जाता है कि जब कभी भी कोई इस मंदिर की संरचना को बदलने की कोशिश करता है तो उसे मंदिर के देवी-देवताओं के क्रोध का सामना करना पड़ता है और इसके परिणाम भी भुगतने पड़ते हैं.

Deori Mandir : झारखंड की राजधानी रांची से करीब 60 किमी दूर तमाड़ में एक बेहद ही प्रचलित मां दुर्गा का मंदिर है. इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है कि इस मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के 16 भुजाएं हैं. यह प्रतिमा 3 फुट ऊंची है. देवी अपनी भुजाओं में धनुष, ढाल, फूल और परम धारण किए हुए हैं. प्रतिमा पर विभिन्न प्रकार के सोने के आभूषण भी है. सामान्य तौर पर मां दुर्गा की प्रतिमा की 8 भुजाएं होती है. वर्षों पुराना यह मंदिर देवड़ी मंदिर के नाम से प्रचलित है. 16 भुजाओं के कारण इस मंदिर को सोलह भुजी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. यहां स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा 700 साल पुरानी बताई जाती है.

इन लोगों को झेलना पड़ता है देवी-देवताओं का क्रोध

देवड़ी मंदिर की संरचना भी बेहद रहस्यमयी है. यह मंदिर बिना किसी सीमेंटिंग सामग्री के बनी है. एक के ऊपर एक बड़े पत्थरों को रखकर मंदिर बनाया गया है. ऐसा भी कहा जाता है कि जब कभी भी कोई इस मंदिर की संरचना को बदलने की कोशिश करता है तो उसे मंदिर के देवी-देवताओं के क्रोध का सामना करना पड़ता है और इसके परिणाम भी भुगतने पड़ते हैं. कुछ सालों पहले मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया था. मंदिर के दीवारों पर बेहद खूबसूरत कलाकृतियां बनायी गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पाहन करते हैं मंदिर में पूजा

इस मंदिर की एक और खासियत है कि इस मंदिर में 6 आदिवासी पुजारी अन्य ब्राह्मण पुजारियों के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं. इन आदिवासी पुजारियों को पाहन के नाम से जाना जाता है. मंदिर में 16 भुजी देवी के अलावा भगवान शिव की भी प्रतिमा स्थापित है. मंदिर में प्रतिदिन सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां माता का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं.

इसे भी पढ़ें

गृह मंत्री अमित शाह के रांची दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SSP ने अधिकारियों को दिये ये निर्देश

कागजों पर ही चल रहा झारखंड का यह संस्कृत विद्यालय, अनुदान राशि का बंदरबाट, बच्चे कभी नहीं आते स्कूल

मंईयां सम्मान योजना पर आया बड़ा अपडेट, झारखंड की महिलाओं को इस दिन मिल सकता है 5 हजार रुपये

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel