रांची. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण में इस बार विभाग काफी पीछे रह गया. भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 3200 किमी का लक्ष्य तय किया था. तब झारखंड स्टेट रूरल रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी (जेएसआरआरडीए) ने केंद्र को यह आश्वासन दिया कि 1500 किमी से अधिक सड़क बना ली जायेगी. इस आश्वासन के बाद यहां काम शुरू हुआ, पर वित्तीय वर्ष के अंत में अब तक करीब 1200 किमी सड़क का ही निर्माण हुआ है. इस तरह करीब 300 किमी कम सड़क बन पायी है.
आरसीपीएलडब्ल्यूइए के तहत बननी थी सड़कें
राज्य में रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट फोर लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज्म एरिया (आरसीपीएलडब्ल्यूइए) के तहत सड़कों का निर्माण कराना था. उग्रवाद प्रभावित अति सुदूर इलाके में सड़क योजनाओं को स्वीकृति दी गयी थी. इसका निर्माण पीएमजीएसवाइ के तहत किया जा रहा था. इस योजना के तहत भी काफी कम सड़कों का निर्माण हो सका है. विभाग इसमें भी काफी पीछे रह गया है. भारत सरकार ने जो लक्ष्य दिया था, उससे काफी कम काम हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है