26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहीं मिल रहे उप व सहायक निदेशक, फिर से निकालना पड़ा विज्ञापन

उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग को उपनिदेशक और सहायक निदेशक नहीं मिल रहे हैं.

रांची. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग को उपनिदेशक और सहायक निदेशक नहीं मिल रहे हैं. विभाग द्वारा उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा के लिए अलग-अलग विज्ञापन निकाले गये, लेकिन योग्य उम्मीदवार नहीं गये. फलस्वरूप उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग को फिर से प्रतिनियुक्ति के लिए विज्ञापन निकालना पड़ा है. विभाग अंतर्गत तकनीकी शिक्षा निदेशालय में उपनिदेशक के दो पद तथा सहायक निदेशक के चार पद के लिए फिर से उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2025 (शाम छह बजे) तक निर्धारित की गयी है. उपनिदेशक का वेतनमान 1,31,400 रुपये प्रवेश वेतन, लेवल 13 ए 1 के तहत तथा सहायक निदेशक के लिए 68,900 रुपये प्रवेश वेतन, लेवल 11 के तहत आवेदन मांगे गये हैं. उपनिदेशक के लिए उम्मीदवार की अर्हता राज्य/केंद्र सरकार द्वारा संचालित इंजीनियरिंग कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर या राजकीय पॉलिटेक्निक के विभागाध्यक्ष/व्याख्याता होना जरूरी है. साथ ही आवेदक की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसी प्रकार सहायक निदेशक के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर या राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान के व्याख्याता आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की उम्र 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवार किसी एक पद के लिए ही आवेदन कर सकेंगे. जो उम्मीदवार पूर्व में आवेदन दिये हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. आवेदन निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट से स्वीकार किये जायेंगे. आवेदन उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग, योजना भवन (तीसरा तल्ला, कमरा नंबर 320), नेपाल हाउस परिसर, डोरंडा, रांची के संयुक्त सचिव के पते पर भेजना है. विभाग द्वारा उच्च शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत भी उपनिदेशक और सहायक निदेशक के पद पर प्रतिनियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया गया था, लेकिन किसी का चयन नहीं हो सका है.

राज्यपाल से स्वीकृति के बाद ही आवेदन कर सकते हैं शिक्षक

विवि से बाहर प्रतिनियुक्ति के लिए किसी भी शिक्षक का नाम भेजने से पूर्व राज्यपाल सह कुलाधिपति से स्वीकृति लेना आवश्यक है. राजभवन द्वारा पूर्व में ही सभी विवि को इस आशय का पत्र भेजा जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel