26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहाड़ी मंदिर में डेढ़ हजार से अधिक भक्तों ने किया जलाभिषेक

सावन माह के पहले दिन पहाड़ी मंदिर में डेढ़ हजार से अधिक भक्तों ने पहाड़ी बाबा को जलाभिषेक कर सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना की.

रांची. सावन माह के पहले दिन पहाड़ी मंदिर में डेढ़ हजार से अधिक भक्तों ने पहाड़ी बाबा को जलाभिषेक कर सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना की. यहां सुबह से लेकर दिन के चार बजे तक भक्तों का आना-जाना लगा रहा. पहाड़ी मंदिर विकास समिति और अन्य की ओर से पहाड़ी बाबा का विशेष शृंगार कर बाबा को प्रसाद अर्पित किया गया और इसे प्रसाद स्वरूप बांटा गया.

पहाड़ी मंदिर में नेट की समस्या से भक्त परेशान

पहाड़ी मंदिर परिसर में नेट की समस्या है, जिस कारण कई भक्त स्कैन के माध्यम से यहां चढ़ावा नहीं चढ़ा पा रहे हैं. भक्तों ने कहा कि यह समस्या दूर हो जाने से हमलोगों और मंदिर समिति के सदस्यों को भी राहत मिलेगी.

पूजा और खाने-पीने की दुकानों से सजे रास्ते

पहाड़ी मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के बगल से लेकर हरमू रोड जानेवाली सड़क और कमलाकांत रोड तथा सती मंदिर जानेवाली रोड में पूजा की दुकानें सज गयीं हैं. जहां लोग पूजा की सामग्रियों की खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा बच्चों के लिए खिलौने और खाने-पीने की दुकानें भी सजी थीं, जहां लोगों ने विभिन्न सामग्रियों की खरीदारी की. दुकानदारों ने कहा कि हमलोगों को सावन की पहली सोमवारी का इंतजार है. इस दिन उम्मीद है कि बिक्री काफी अच्छी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel