पिपरवार.
पिपरवार का निकटवर्ती गांव बुंडू बाजारटांड़ में नवनिर्मित शिव मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली. इसी के साथ पांच दिवसीय श्री रुद महायज्ञ शुरू हो गया. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को बड़कागांव के विधायक रौशन लाल चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि कलश देकर रवाना किया. कलश यात्रा में 501 श्रद्धालु शामिल हुए. श्रद्धालु कलश लेकर किरिगड़ा स्थित दामोदर नद पहुंचे. नद में यज्ञाचार्य नरेश पंडित व अन्य आचार्यों ने वेद मंत्रोच्चारण कर गंगा पूजन कराया और कलश में जल भरवाया. श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए कलश लेकर वापस यज्ञ मंडप आये और कलश की स्थापना की. आचार्यों ने गौरी-गणेश पूजन, अरणि मंथन आदि अनुष्ठान संपन्न कराये. रुद्र महायज्ञ के प्रथम दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की. अनुष्ठान में अशोक साहू, मदन साहू, गणेश बंसल, उमेश यादव सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है