प्रतिनिधि, इटकी.
इटकी में शुक्रवार को धूमधाम से रथयात्रा निकाली गयी. श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ का दर्शन कर पूजा-अर्चना की. मुख्य मंदिर से मौसीबाड़ी मंदिर तक रथयात्रा निकाली गयी व मेला लगा. सुबह से भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जगन्नाथ मंदिर में उमड़ पड़ी. महिलाएं, बच्चे व बूढ़े सभी भगवान का दर्शन कर अपने आप को धन्य माना. जय जगन्नाथ के जयकारे से मंदिर परिसर दिनभर गूंजता रहा. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए महाभोग के रूप में खिचड़ी की व्यवस्था की गयी थी. शाम करीब पांच बजे भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलराम सहित अन्य विग्रहों को रथ पर आरूढ़ कराया गया व महाआरती के बाद मौसीबाड़ी के लिए रथयात्रा शुरू हुई. रस्सी के सहारे खींचते हुए व जय जगन्नाथ के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने रथ को मौसीबाड़ी मंदिर पहुंचाया. रथ के सारथी सचिन महतो बने थे. रथ पर पुजारी सुंदर श्याम तिवारी, लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, लाल गौरव नाथ शाहदेव, लाल अश्विनी नाथ शाहदेव, लाल आशीष नाथ शाहदेव, कल्पना नाथ शाहदेव, प्रतिभा नाथ शाहदेव सवार थे. रथयात्रा का नेतृत्व सूरज गोसाईं, अंकित, नितिन कुमार, अर्पण ठाकुर, अजय, श्याम कुमार, तपेश्वर आदि ने किये. सुरक्षा की कमान थाना प्रभारी मनीष कुमार ने संभाल रखी थी. मेला में महिला व पुरुष सशस्त्र बल तैनात थे. मेला में झूला समेत मिठाई, खिलौना, महिला सौंदर्य प्रसाधन, चाट- फुचका सहित अन्य की दुकानों की भरमार थी. मेला में राजकुमार तिर्की, अजीत केशरी, कामेश बर्मन, अनिल तिवारी, बिनोद सिन्हा, अनुपम, देवेंद्र महतो, पंचम महतो सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है