25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीजीपी अनुराग गुप्ता को पद से हटाने के लिए केंद्र ने फिर भेजा पत्र, कहा- हो रहा नियम उल्लंघन

DGP Anurag Gupta: डीजीपी अनुराग गुप्ता के मामले में केंद्र सरकार ने एक बार फिर से राज्य को पत्र भेजा है. इस पत्र के माध्यम से अनुराग गुप्ता को डीजीपी के पद से हटाने की बात कही गयी है. केंद्र द्वारा भेजे पत्र में लिखा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय उन्हें सेवानिवृत मानता है. ऐसे में इस मामले में राज्य सरकार द्वारा आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए.

DGP Anurag Gupta: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के मामले में केंद्र सरकार ने एक बार फिर से राज्य को पत्र भेजा है. इस पत्र के माध्यम से अनुराग गुप्ता को डीजीपी के पद से हटाने की बात कही गयी है. इससे पहले भी दो बार केंद्र ने इससे संबंधित पत्र राज्य भेजा है. इधर राज्य की ओर से सेवा विस्तार की बात कही जा रही है.

3 दिन पहले राज्य को मिला पत्र

केंद्र द्वारा भेजे पत्र में लिखा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय उन्हें सेवानिवृत मानता है. ऐसे में इस मामले में राज्य सरकार द्वारा आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए. यह पत्र 3 दिन पहले ही राज्य सरकार को मिला है. सीएम हेमंत सोरेन को भी इससे अवगत कराया गया है. इस मुद्दे पर अधिकारियों ने मंथन भी किया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

आखिर क्या है पूरा मामला?

डीजीपी अनुराग गुप्ता की सेवानिवृति 30 अप्रैल को होनी थी, लेकिन इससे पूर्व ही राज्य सरकार ने जनवरी में नियम बनाकर अनुराग गुप्ता को 2 फरवरी से दो सालों तक के लिए सेवा विस्तार दे दिया था. इसी कारण श्री गुप्ता 30 अप्रैल के बाद पद पर बने रहें. इधर भारत सरकार ने ऑल इंडिया सर्विस रूल्स का हवाला देते हुए उनकी सेवा विस्तार को सही नहीं माना है. साथ ही इसे नियम का उल्लंघन भी माना जा रहा है. केंद्र का कहना है कि अनुराग गुप्ता का पद पर बने रहना असंवैधानिक है.

इसे भी पढ़ें

Dhanbad News : धनबाद के 54 वें उपायुक्त के रूप में आदित्य रंजन ने संभाला पदभार

Dhanbad News : आशा लकड़ा ने ली संवैधानिक सुरक्षा उपाय, कल्याण व विकास योजनाओं के कार्यान्वयन की जानकारी

Dhanbad News : रोजगार, विस्थापन व पलायन को लेकर भाकपा माले ने दिया धरना

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel