कांके. प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड व अंचल में हो रही अनियमितता व भ्रष्टाचार के विरोध में सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. प्रखंड व अंचल में व्यापक भ्रष्टाचार को देखते हुए इनके समर्थन में अपने कार्यालय के विरोध में प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा व उपप्रमुख अंजय बैठा भी धरना पर पूरे दिन रहे. धरना के उपरांत पंसस ने उपायुक्त के नाम बीडीओ विजय कुमार को 15 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. उपायुक्त को दिये ज्ञापन में अंचल में दाखिल खारिज व भूमि सुधार में 2-3 हजार प्रति डिसमिल की उगाही बंद करने, कई वर्षों से प्रतिनियुक्ति में पदस्थापित अंचल अधिकारी को हटाने, पैसे की उगाही कर दाखिल खारिज करने से रोकने, प्रखंड व अंचल कार्यालय में मौजूद बिचौलियों पर कारवाई करने, जाति, आवासीय, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र महीनों कर्मचारी लाॅगिन में रहने, अंचल में भ्रष्टाचार में लिप्त राजस्व कर्मचारियों को हटाने, मूल रैयत के पंजी-2 में छेड़छाड़ को रोकने, बीएसओ द्वारा प्रत्येक पीडीएस दुकानदार से दो हजार की अवैध उगाही रोकने, 15वें वित्त आयोग की योजनाओं में 30 प्रतिशत कमीशनखोरी को रोकने, अबुआ आवास व पीएम आवास में अनियमितता व रकम की उगाही रोकने आदि की मांग की है. कहा इसपर कारवाई नहीं की गई तो प्रखंड के सभी पंसस अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे. मौके पर पंसस एनुल हक अंसारी, जिप सदस्य किरण देवी व सुषमा देवी, लालचंद सोनी, श्रवण गोप, पूनम देवी सहित कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है