रांची. श्री दिगंबर जैन पंचायत की नयी कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को रातू रोड स्थित रतनलाल जैन स्मृति भवन में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक हुआ. यहां वोट देने के लिए पंचायत के सदस्य सुबह से ही जुटने लगे थे. शाम चार बजे तक 372 सदस्यों ने वोट दिया, जबकि 14 मत पत्र रद्द किये गये. चुनाव को लेकर सभी उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं के लिए जलेबी, सिंघाड़ा, पकौड़ी, चाय और शर्बत की व्यवस्था की गयी थी. शाम को चार बजे से मतगणना शुरू हुई, जो देर रात तक जारी थी.
कार्यकारिणी सदस्य ही पदाधिकारियों का करेंगे चयन
कार्यकारिणी सदस्यों के इस चुनाव में 40 सदस्य चुनावी मैदान में हैं. इसमें से 21 ही विजयी होंगे. विजयी 21 उम्मीदवारों के द्वारा ही अध्यक्ष, मंत्री और अन्य पदाधिकारियों का चयन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है